Advertisment

Ajit Doval ने की विदेशी मीडिया की आलोचना, बोले-Operation Sindoor में भारत ने दिखाई स्वदेशी ताकत

आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बात की और विदेशी मीडिया की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान भारत ने अत्यंत सटीकता से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

author-image
Jyoti Yadav
Ajit Doval
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में 11 जुलाई को मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तार से बात की और विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग को आड़े हाथों लिया। डोभाल ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस ने गलत और भ्रामक जानकारी प्रसारित की, जबकि तथ्य यह है कि भारत ने इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया। 

Advertisment

विदेशी मीडिया पर निशाना

एनएसए डोभाल ने स्पष्ट कहा, "विदेशी मीडिया ने लिखा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन मैं पूछता हूं- एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो।" उन्होंने आगे बताया कि जिन तस्वीरों को विदेशी मीडिया ने प्रसारित किया, उनमें पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डों की स्थिति दिखाई गई- जैसे सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला और उन पर भारत की सटीक कार्रवाई के संकेत मिले।

Advertisment

स्वदेशी तकनीक पर जोर

अपने भाषण में अजीत डोभाल ने स्वदेशी तकनीक के महत्व पर बल देते हुए कहा, "हमें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर में अधिकांश तकनीक स्वदेशी थी। हमने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और एक भी लक्ष्य चूका नहीं। पूरा ऑपरेशन सिर्फ 23 मिनट में पूरा हुआ।"

Advertisment

राष्ट्र और राज्य में अंतर

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डोभाल ने छात्रों से कहा कि वे केवल एक डिग्री प्राप्त नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के भविष्य निर्माता बन रहे हैं, जो हज़ारों वर्षों से संघर्षों का सामना करता आ रहा है। उन्होंने कहा, "आज से 22 साल बाद जब भारत आज़ादी के 100 साल पूरे करेगा, आप अपने करियर के चरम पर होंगे। यह समय है राष्ट्र के पुनर्निर्माण और सशक्तिकरण का।" 

Ajit Doval Latest | NSA Ajit Doval

NSA Ajit Doval Ajit Doval Latest
Advertisment
Advertisment