/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/ajit-doval-2025-07-11-13-58-02.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में 11 जुलाई को मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तार से बात की और विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग को आड़े हाथों लिया। डोभाल ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस ने गलत और भ्रामक जानकारी प्रसारित की, जबकि तथ्य यह है कि भारत ने इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | NSA Ajit Doval says, "We have to develop our indigenous technology. Mention of Sindoor was made here. We are really proud of how much of indigenous content was there...We decided to have 9 terrorist targets in the criss-cross of Pakistan, it was not… pic.twitter.com/4pUxgqT0o3
— ANI (@ANI) July 11, 2025
विदेशी मीडिया पर निशाना
एनएसए डोभाल ने स्पष्ट कहा, "विदेशी मीडिया ने लिखा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन मैं पूछता हूं- एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो।" उन्होंने आगे बताया कि जिन तस्वीरों को विदेशी मीडिया ने प्रसारित किया, उनमें पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डों की स्थिति दिखाई गई- जैसे सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला और उन पर भारत की सटीक कार्रवाई के संकेत मिले।
#TamilNadu | NSA Ajit Doval at IIT Madras Convocation
— DD News (@DDNewslive) July 11, 2025
“Operation Sindoor showcased India’s self-reliant strength,” said NSA Ajit Doval during the 62nd convocation of IIT Madras in Chennai.
He revealed that India successfully struck 9 to 10 targets deep inside Pakistan within… pic.twitter.com/pWTtdk2reP
स्वदेशी तकनीक पर जोर
अपने भाषण में अजीत डोभाल ने स्वदेशी तकनीक के महत्व पर बल देते हुए कहा, "हमें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर में अधिकांश तकनीक स्वदेशी थी। हमने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और एक भी लक्ष्य चूका नहीं। पूरा ऑपरेशन सिर्फ 23 मिनट में पूरा हुआ।"
राष्ट्र और राज्य में अंतर
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डोभाल ने छात्रों से कहा कि वे केवल एक डिग्री प्राप्त नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के भविष्य निर्माता बन रहे हैं, जो हज़ारों वर्षों से संघर्षों का सामना करता आ रहा है। उन्होंने कहा, "आज से 22 साल बाद जब भारत आज़ादी के 100 साल पूरे करेगा, आप अपने करियर के चरम पर होंगे। यह समय है राष्ट्र के पुनर्निर्माण और सशक्तिकरण का।"
Ajit Doval Latest | NSA Ajit Doval