/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/BysGagxZ8AqtJSScmj0n.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार काफी अलर्ट है और लगातार आतंक और उसके पोषक के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। 23 अप्रैल को हुई कैबिनेट समिति की बैठक में भारत 5 बड़े फैसले लेकर पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद कर चूकी है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया।
#WATCH दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। pic.twitter.com/iD9nW18XOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
राहुल गांधी 25 अप्रैल को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे
बैठक में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने हमले की कड़ी निंदा की है और कश्मीर में शांति बहाली के प्रयासों पर गंभीर चर्चा हुई। वहीं, बैठक के बाद बाहर निकलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के हर जरूरी कदम को विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि राहुल गांधी 25 अप्रैल को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सभी ने #PahalgamTerroristAttack की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।" pic.twitter.com/t7zO3mNR4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने #PahalgamTerroristAttack की निंदा की। हमने… pic.twitter.com/h651bTXsUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
भारत के विचार के मूल्यों पर सीधा हमला
सर्वदलीय बैठक के बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ".हम पहलगाम में हुए जघन्य, अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी हत्या की गई। शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का समाज में कोई स्थान नहीं है और यह कश्मीरियत और भारत के विचार के मूल्यों पर सीधा हमला है, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में एकता, शांति और सद्भाव का प्रतीक रहे हैं। हम विनम्रतापूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इस कठिन समय में अपील करते हैं कि वे कश्मीरी छात्रों एवं नागरिकों, जो अपने घरों से दूर हैं, उनकी सुरक्षा के लिए अडिग प्रतिबद्धता के साथ आगे आएं..."
#WATCH श्रीनगर: #PahalgamTerroristAttack पर सर्वदलीय बैठक के बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... हम पहलगाम में हुए जघन्य, अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी हत्या की गई। शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ… pic.twitter.com/ydnu9l9v83
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025