/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/randhir-jaiswal-2025-07-17-16-57-08.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिका और रूस के बीच अलास्का में हुई शिखर वार्ता का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह पहल वैश्विक शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत का मानना है कि मौजूदा हालात में केवल संवाद और कूटनीति ही आगे का रास्ता है।जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर यूक्रेन युद्ध पर है और सभी चाहते हैं कि इस संघर्ष का जल्द समाधान निकले। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की नीति हमेशा से यही रही है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि बातचीत और आपसी समझ ही स्थायी शांति का माध्यम है।
अलास्का वार्ता पर दुनिया की नजर
यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने मिले। इस मुलाकात को "उपयोगी" बताते हुए ट्रंप ने कहा कि कुछ प्रगति हुई है, लेकिन कोई बड़ा समझौता नहीं हो पाया है।
ट्रंप ने वार्ता को "बहुत सकारात्मक" बताया और कहा कि अगले कदमों पर वे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और नाटो नेताओं से चर्चा करेंगे। वहीं पुतिन ने ट्रंप की "मित्रतापूर्ण भाषा" और रूस के हितों की समझ की सराहना की।
ट्रंप ने वार्ता को "बहुत सकारात्मक" बताया और कहा कि अगले कदमों पर वे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और नाटो नेताओं से चर्चा करेंगे। वहीं पुतिन ने ट्रंप की "मित्रतापूर्ण भाषा" और रूस के हितों की समझ की सराहना की।
MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "India welcomes the Summit meeting in Alaska between US President Donald Trump and President Vladimir Putin of Russia. Their leadership in the pursuit of peace is highly commendable. India appreciates the progress made in the Summit. The way… pic.twitter.com/2FXnyvzIrD
— ANI (@ANI) August 16, 2025
शिखर वार्ता की 5 बड़ी बातें
- कोई बड़ा समझौता नहीं हुआ, केवल सीमित प्रगति हुई।
- ट्रंप ने कहा कि मतभेद बने हुए हैं और आगे और बातचीत होगी।
- रूस पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर चीन की भूमिका पर चर्चा हुई, लेकिन भारत का जिक्र नहीं आया।
- वार्ता के बाद दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मात्र 15 मिनट चली।
- ट्रंप ने संकेत दिया कि जल्द ही पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है।
US-India relations | us india | US-Russia Alaska talks | Randhir Jaiswal
Advertisment