Advertisment

Trump का टैरिफ बम! भारत पर अमेरिका ने 50% टैरिफ थोपा

अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिसमें से 25% अतिरिक्त शुल्क का आदेश हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी किया गया।

author-image
Ranjana Sharma
US President Donald Trump (2)

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: अमेरिका ने भारत के खिलाफ टैरिफ की मार और तेज कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार शाम एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीद जारी रखने के जवाब में उठाया गया है। इस नए फैसले के साथ, भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। इससे पहले अमेरिका भारत पर पहले ही 25% शुल्क लगा चुका था।

27 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ

ट्रंप के हस्ताक्षर वाले आदेश के अनुसार, नया टैरिफ 21 दिनों के भीतर, यानी 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। हालांकि, ऐसे सामान जो इस तारीख से पहले भारत से रवाना हो चुके होंगे और 17 सितंबर 2025 तक अमेरिका पहुंच जाएंगे, उन्हें इस अतिरिक्त शुल्क से छूट मिलेगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अतिरिक्त शुल्क अन्य सभी टैक्स के अलावा होगा। कुछ विशेष मामलों में छूट की संभावना भी छोड़ी गई है।

रूस से तेल खरीद पर सख्त रुख

अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि भारत के खिलाफ यह कार्रवाई रूस से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से तेल खरीदने की वजह से की गई है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत का यह कदम अमेरिकी नीतियों के खिलाफ है।

donald trump
Advertisment
Advertisment