Advertisment

आज आंध्र प्रदेश में Amit Shah NDRF और NIDM परिसर का करेंगे उद्घाटन

आज ग्रह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नीयडू NIDM के दक्षिणी परिसर और विजयवाड़ा के निकट NDRF 10वीं बटालियन के मुख्यालय और  Regional Response Centre सुपौल परीसर का उदघाटन एंव शीलान्यास भी करेंगे।

author-image
Akash Dutt
Amit Shah

NDRF और NIDM के परीसर का उदघाटन करने अमित शाह आंध्र प्रदेश पहुँचे Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आंघ्र प्रदेश, वाईबीएन नेटवर्क।

आज अमित शाह और चन्द्रबाबू नायडू NIDM के दक्षिण परीसर, NDRF की10वीं बटालियन के हेडक्वाटर्स का उदघाटन करेंगे। आज ग्रह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नीयडू NIDM के दक्षिणी परिसर और विजयवाड़ा के निकटNDRF 10वीं बटालियन के मुख्यालय और  Regional Response Centre सुपौल परीसर का उदघाटन एंव शीलान्यास भी करेंगे।

150 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

आपको बते दें कि NIDM यानी National Institute of Disaster Management का निर्माण ₹50 करोड़ की लागत से किया गया है, जबकि National Disaster Response Force, NDRF 10वीं बटालियन मुख्यालय के निर्माण पर ₹110 करोड़ रुपय खर्च किए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह, कृष्णा जिले के कोंडापवुलुरू में स्थित NDRF के 20वें स्थापना दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में भी शामिल होंगे।

अमित शाह के अलावा इस कार्यक्रम में और कौन होगा शामिल

अमित शाह 19 जनवरी की सुबह करीब 11.30 बजे परिसर का उद्घाटन करेंगे। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के.पवन कल्याण, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय, Union Civil Aviation Minister के. राममोहन नायडू, IT मंत्री नारा लोकेश समेत और अन्य भी मंत्री इस समारोह में भाग लेंगे।

NDRF के कमान्डेंट वी.वी.एन प्रसन्ना कुमार के मुताबिक NDRF 10वीं बटालियन का मुख्यालय लगभग 50 एकड़ में बना हुआ है। इसमें एक एडमिनिस्ट्रटिव ब्लॉक, स्टाफ के रहने के लिए क्वार्टर और बैरक स्टोर भी मौजूद है। साथ ही एक केनेल और बाकी सुविघाए भी मौजूद है। वहीं दूसरी ओर NIDM का परीसर लगभग 50 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बना हुआ है। इस नए परीसर में मीटिंग के लिए क़न्फ्रेंस हॉल, एक लाइब्रेरी, स्टाफ के लिए क्वार्टर और ट्रेनीज़ के लिए हॉस्टल मौजूद है। NIDM के ज्वाईंट डायरेक्टर पनागनी श्रीनिवासुलु रेड्डी ने बताया।

Advertisment

सूत्रों की मानने तो ग्रह मंत्री अमित शाह हैदराबाद भी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA)  में बने नए शूटिंग रेंजका भी उदघाचन करने जाएगें। इस शूटिंग रेंज में 10 लेन होगी और ये सभी मौसम के हाल को धयान में रखकर बनाया गया ताकि इसका इस्तमाल हर मौसम में किया जा सके।

Advertisment
Advertisment