Advertisment

अपराध की काली दुनिया का ये 'अनमोल' खौफ का पर्याय है, जो आधा दर्जन राज्यों में है वांटेड

दस लाख का इनामी अनमोल आधा दर्जन से भी ज्यादा राज्यों में वांटेड है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अनमोल आतंक का पर्याय माना जाता है।

author-image
Mukesh Pandit
Anmol Bishoi

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दस लाख का इनामी अनमोल आधा दर्जन से भी ज्यादा राज्यों में वांटेड है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग में शामिल रहा अनमोल अपराध जगत का ऐसा खौफ बन गया है, जिससे पुलिस ही नहीं अपराधी भी थर्र-थर्र कापंते हैं। उसकी गिरफ्तारी से दिल्ली और अन्य राज्यों में चल रही गैंगस्टर नेटवर्क की जांच में मदद मिलेगी। एनआईए ने अदालत में कहा कि बिश्नोई की रिमांड से उनसे महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकेगी, जो कई आपराधिक घटनाओं के तार जोड़ने में सहायक होगी। अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश मानी जा रही है। अदालत ने अनमोल को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है।

आपराधिक मामलों की जांच की जाएगी

एनआईए अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से कई आपराधिक मामलों की जांच की जाएगी, जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर हुई हत्या और आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए गए चर्चित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के लिए 15 दिन की रिमांड की मांग की है। अनमोल बिश्नोई को आज दिल्ली लैंडिंग पर गिरफ्तार करने के बाद सीधे पटियाला हाउस लाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को अदालत के सामने पेश करते हुए एनआईए ने 15 दिन की रिमांड दिए जाने की मांग की है।

हत्या, धमकी, अवैध हथियार और संगठित अपराध में शामिल

अनमोल बिश्नोई पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है, जिनमें हत्या, धमकी, अवैध हथियार रखना और अन्य संगठित अपराध शामिल हैं। वह लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे तलाशा जा रहा था। अमेरिकी अधिकारियों की मदद से उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया। अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी है। अनमोल पर 10लाख रुपये का इनाम है। एनआईए के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान, गुजराज पुलिस को भी इसकी कस्टडी की दरकार है। 

Advertisment

दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA करेगी गिरफ्तारी

अनमोल बिश्नोई को पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच लंबित है। केंद्र सरकार यह तय करेगी कि आगे उसकी कस्टडी किस एजेंसी को दी जाए। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनमोल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अप्रैल 2024 में हुई फायरिंग केस में भी वॉन्टेड है. मुंबई पुलिस भी उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी.

कई राज्यों में दर्ज हैं केस, रूस का फर्जी पासपोर्ट भी मिला

मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे और देशभर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस महीने की शुरुआत में एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि अनमोल, जो अमेरिका और कनाडा के बीच अपनी लोकेशन बदलता रहता है। उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेजों पर बना रूसी पासपोर्ट मिलने की भी जानकारी सामने आई थी। पिछले साल नवंबर में उसे अमेरिका में भी हिरासत में लिया गया था। 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से भी जुड़ चुका है नाम

अनमोल बिश्नोई का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी सामने आया था। वहीं, NCP नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें एक ईमेल भेजकर बताया गया है कि अनमोल को भारत भेजा जा रहा है। जीशान ने कहा कि अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए सजा मिलनी चाहिए।

Advertisment

बाबा सिद्दीकी की हत्या में 26 आरोपी गिरफ्तार

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई लोग इस केस में गिरफ्तार किए गए। मुंबई पुलिस ने इस मामले में MCOCA के कड़े प्रावधान भी लगाए हैं। इस केस में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर अब तक वॉन्टेड थे।अब अमेरिका से अनमोल की वापसी के बाद इन सभी मामलों में जांच तेज होने की संभावना है। Crime | crime awareness | Brutal Crime Stories | Anmol criminal case

Crime Brutal Crime Stories crime awareness Anmol criminal case
Advertisment
Advertisment