Advertisment

क्या बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं? थरूर से हुआ सवाल तो मिला ये जवाब

थरूर का कहना था कि वो देश के साथ हैं। आपरेशन सिंदूर देश के लिए था। लिहाजा वो ऐसे मौके पर सरकार की आलोचना नहीं करने जा रहे। लेकिन इस बात का मतलब ये नहीं निकाला जाना चाहिए कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

author-image
Shailendra Gautam
SHASHI THAROOR CONGRESS LEADER

Trump-Munir लंच पर थरूर का तीखा तंज: "खाना अच्छा हो और आतंक पर मिले सीख!" | यंग भारत न्यूज

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस समय खासी सुर्खियों में हैं। वो खबरों में इस बात को लेकर हैं कि लगातार बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। ये बात उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के साथ मीडिया को भी साल रही है। इसी वजह से एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी कब ज्वाइन कर रहे हैं, तो थरूर ने अपने ही अंदाज में इस बात का जवाब दे डाला। उनका कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है। 

द हिंदू में लिखे आर्टिकल में मोदी को बताया था Asset

दरअसल शशि थरूर ने उस समय सबको भौचक कर दिया जब उन्होंने पीएम मोदी को देश की सबसे बड़ी धरोहर करार दिया। द हिंदू में एक आर्टिकल में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी देश के लिए Asset हैं। उनकी ये बात राजनीतिक गलियारों में तीर की तरह से वार कर गई। कांग्रेस जो इस समय मोदी सरकार को उसकी विफल विदेश नीति पर घेरने में लगी है थरूर का लेख उसको असहज करने वाला रहा। कांग्रेस का मानना है कि आपरेशन सिंदूर के बाद भारत अलग थलग पड़ गया है। कोई भी देश उसके साथ खड़ा होने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।  

सरकार की तरफ से अमेरिका गए थे शशि थरूर

उधर, कांग्रेस की काट के लिए बीजेपी ने शशि थरूर को आगे कर दिया है। थरूर को उन सात प्रतिनिधि मंडलों का हिस्सा बनाया गया जो 33 देशों में पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए भेजे गए थे। थरूर ने अमेरिका के साथ कोलंबिया जैसे देशों में जाकर भारत का पक्ष रखा था। वैसे कांग्रेस ने अपने उन सभी नेताओं को सख्त हिदायत दी थी जो विदेशों में सरकार के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। कांग्रेस ने कहा था कि लक्ष्मण रेखा का ख्याल रखें। यानि सरकार की तारीफ में अपनी ही पार्टी को कटघरे में न खड़े करने लग जाएं।

बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा- ऐसी कोई बात नहीं

बाकी के सांसद तो अभी तक चुप हैं अलबत्ता शशि थरूर लगातार सरकार के पक्ष मं बोलते दिख रहे हैं। द हिंदू में उन्होंने जो आर्टिकल लिखा वो गांधी परिवार को काफी ज्यादा पशोपेश में डालने वाला रहा। जिस मोदी को कांग्रेस फ्लाप करार देने पर तुली है उनको थरूर ने देश की सबसे बड़ी प्रतिभा करार दे दिया। उसके बाद ही ये सवाल खड़ा हुआ कि क्या वो बीजेपी में जाने का फैसला कर चुके हैं। थरूर का कहना था कि वो देश के साथ हैं। आपरेशन सिंदूर देश के लिए था। लिहाजा वो ऐसे मौके पर सरकार की आलोचना नहीं करने जा रहे। लेकिन इस बात का मतलब ये नहीं निकाला जाना चाहिए कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।  

Shashi Tharoor, Congress, PM Modi, Operation Sindoor, BJP

Modi Tharoor shashi tharoor shashi tharoor news
Advertisment
Advertisment