/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/bhutan-yatra-indian-army-chief-2025-07-02-12-32-13.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने समाज और देश के कल्याण के लिए अंगदान को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा - भारत हर साल लगभग 20,000 अंग प्रत्यारोपण करता है, जो अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा स्थान है। सेना का कर्तव्य है कि वह देश और समाज के हित को प्राथमिकता दे और अंगदान उसी कर्तव्य का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो समाज को संदेश जाएगा कि "एक सच्चा सैनिक मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा करता है।"
महिला और दाता परिवार को प्राथमिकता
जनरल द्विवेदी ने बताया कि नेशनल ऑर्गन डोनेशन एंड एलोकेशन प्रोग्राम में संशोधन किए गए हैं। इसके तहत अब महिला रिसीवर्स और दाता के परिवार को अंग आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इसे अंगदान को प्रोत्साहित करने की बेहतरीन पहल बताया।
युवाओं और सैनिकों से अपील
सेना प्रमुख ने युवाओं और सशस्त्र बलों के अधिकारियों से अंगदान का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा- आइए हम सभी अंगदान का संदेश फैलाने और इसे राष्ट्रीय अभियान बनाने का संकल्प लें।
#WATCH | Delhi | Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi says, "... Amendments have been made in the National Organ Donation and Allocation Program under which, female receivers and the family members of the donor will be prioritised for the allocation of the organs. This is a… https://t.co/JiNit83Uz5pic.twitter.com/mRJHpf786M
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Army Chief news India | Indian Army Chief statement | Indian Army Chief General Upendra Dwivedi | organ donation awareness