/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/p5zVOvj5s3Hm5PMPzhGs.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार, 28 मई को अपनी पत्नी के साथ भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने तुलसीपीठ स्थित कांच मंदिर में भगवान राम की पूजा-अर्चना की। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट की और उनसे विधिवत दीक्षा भी ली।
दक्षिणा में PoK दे दीजिए
इस मुलाकात की सबसे खास बात यह रही कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सेना प्रमुख को राम मंत्र की दीक्षा दी। वही मंत्र, जो परंपरा अनुसार माता सीता ने हनुमान जी को दिया था, जिससे उन्होंने लंका विजय में सफलता प्राप्त की थी। दीक्षा के बाद, रामभद्राचार्य महाराज ने जो गुरुदक्षिणा मांगी, वह अब राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) मांगा लिया।
PoK की वापसी को फिर से केंद्र में लाया
रामभद्राचार्य का यह बयान प्रतीकात्मक और भावनात्मक रूप से गहन है, जो देशवासियों की वर्षों पुरानी आकांक्षा PoK की वापसी को फिर से केंद्र में लाता है। सेना प्रमुख की यह यात्रा न केवल एक आध्यात्मिक प्रसंग थी, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है, जो राष्ट्रीय भावना को सशक्त करती है। जनरल द्विवेदी इससे पहले भी कई मौकों पर PoK को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और सैन्य तैयारियों का संकेत दे चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब देशभर में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रतीकात्मक दक्षिणा किस रूप में आगे बढ़ती है।