Advertisment

J&K News: बांदीपोरा में हादसे का शिकार हुआ सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत

शनिवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में 2 जवानों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं।

author-image
Aditya Pujan
J&K Accident

श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क।

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवानों को ले जा रहा ट्रक बांदीपोरा के सदर कूट पायीन इलाके में पहाड़ी से लुढक गया। एक मोड़ पर ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते ये हादसा हुआ।

20 दिनों में तीसरा हादसा

पिछले एक 20 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है, जब सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में एलओसी के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में 5 सैनिकों की जान चली गई थी। बांदीपोरा में ही बीते 15 दिसंबर को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन बांदीपोरा से गुरेज की ओर जा रहा था, जब जेडखुसी नाला के पास हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कई जवान घायल हो गए थे। 

4 नवंबर, 2024 को राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से सेना के एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था. 2 नवंबर, 2024 को रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment