/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/maulana-madni-2025-11-23-12-02-12.jpg)
जानिए क्या बोले मौलाना मदनी?
धर्म के आधार पर लोगों को बांटने से देश कमज़ोर हो रहा है। जो हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि फिरकापरस्त ताकतें इस्लाम और मुसलमानों दोनों को खत्म करने पर तुली हुई हैं। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि इस्लाम का यह चिराग कभी नहीं बुझेगा और जिन्होंने इसे बुझाने की कोशिश की, वे खुद… pic.twitter.com/d8ot48mdVS
— Arshad Madani (@ArshadMadani007) November 22, 2025
जिलानी ने कहा- मुसलमानों के लिए भारत सबसे सुरक्षित
भाजपा नेता यासिर जिलानी ने इन बयानों को भ्रामक और गुमराह करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है और आजम खान के खिलाफ कार्रवाई कानूनी आधार पर हुई है। आजम खान और उनके बेटे को फर्जी पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है।
मोहसिन रजा ने मुसलमानों बरगलाने की बात कही
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने भी मदनी पर आरोप लगाया कि उनका परिवार मुसलमानों को बरगलाता रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने मदनी के बयान का समर्थन करते हुए सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि “मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर क्यों चलाए जा रहे हैं?” उन्होंने अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।
मौलाना मदनी के बयान पर JDU का पलटवार
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर पटना से जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- यह भारत है और यहां की लोकतंत्र व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित है। आज मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नौकरशाही और विभिन्न संस्थानों में शीर्ष पदों पर कार्य कर रहे हैं। हर व्यक्ति को अपने राजनीतिक और धार्मिक विचार रखने का अधिकार है, लेकिन यह भी सोचना जरूरी है कि अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए कैसे काम किया जाए। इस मामले में नीतीश कुमार से सीखा जा सकता है।
#WATCH | Patna (Bihar): On Maulana Arshad Madani's statement, JDU leader Neeraj Kumar says, "... This is India, and its democracy is secure. Today, members of the Muslim minority community are holding top positions in the bureaucracy and other institutions. While everyone is… pic.twitter.com/4J44qSj9st
— ANI (@ANI) November 23, 2025
Delhi Blast Investigation| delhi news | delhi news in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)