Advertisment

6 years of removal of 370: जम्मू-कश्मीर-लद्दाख हाई अलर्ट पर, सख्त सुरक्षा इंतजाम

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 6 साल पूरे होने पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुरक्षा के कड़े इंतजाम। संवेदनशील इलाकों में अलर्ट, पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात।

author-image
Dhiraj Dhillon
Jammu Kashmir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Jammu Kashmir News:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को छह साल आज 5 अगस्त को पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके मद्देनजर जम्मू और कश्मीर दोनों ही संभागों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात

पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अति संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। खुफिया एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।आईजी जम्मू भीमसेन टूटी ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। कुछ इलाके अति संवेदनशील हैं, जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

चिनाब घाटी और पीर पंजाल के जिले सील

6 years of removal of 370: डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजोरी, पुंछ और शोपियां जैसे संवेदनशील जिलों को सील कर दिया गया है। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ, सभी एंट्री पॉइंट्स पर सघन तलाशी ली जा रही है। यहां आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

शरारती तत्वों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर

पुलिस ने जानकारी दी है कि माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों और कुछ राजनीतिक दलों की भी निगरानी की जा रही है। पिछले वर्षों में कुछ दलों द्वारा 5 अगस्त को उकसाने की गतिविधियों की आशंका को देखते हुए इस बार खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है।राजोरी, पुंछ, किश्तवाड़ और जम्मू के खटीकां तालाब, चौआदी और बठिंडी जैसे इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, सीआईडी विंग भी हर हरकत पर पैनी नजर रख रहा है।

श्रीनगर में बाजार जल्दी बंद

Advertisment
श्रीनगर में सोमवार रात को बाजारों ने जल्दी शटर गिरा दिए। लाल चौक पर आमतौर पर दिखने वाली देर रात की हलचल इस बार गायब रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
Jammu kashmir news live | Article 370 | Kashmir Article 370 | High Alert 
Jammu Kashmir news Article 370 High Alert jammu kashmir news live Kashmir Article 370
Advertisment
Advertisment