/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/arundhati-roy-2025-09-17-13-16-31.jpg)
अरुंधति रॉय का पुराना वीडियो वायरल, भारत-पाक तुलना पर बवाल, JNU चांसलर ने बताया 'जहरीला'| यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । लेखिका अरुंधति रॉय का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ रखी है तो वहीं करीब 23 लाख बार देखे जाने का आंकड़ा हैरान भी कर रहा है। इस वीडियो में अरुंधति रॉय ने भारत को "अपने ही नागरिकों पर युद्ध छेड़ने वाला" देश बताया है, जबकि पाकिस्तान की तुलना में उसे अलग दिखाया है। इस वायरल वीडियो पर पूर्व विदेश सचिव व वर्तमान जेएनयू चांसलर कंवल सिब्बल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर असल में क्या है और क्यों यह वायरल वीडियो बहस का मुद्दा बन गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिए इस बयान से सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसमें कई लोग उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' और कुछ लोग 'हिंदू-विरोधी' बता रहे हैं।
पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने भी अरुंधति रॉय की कड़ी आलोचना की है। वायरल हो रहा वीडियो एक पुरानी चर्चा का हिस्सा लगता है, जिसमें अरुंधति रॉय ने भारत के स्वतंत्रता के बाद से अपने ही नागरिकों के खिलाफ "निरंतर युद्ध" छेड़ने की बात कही।
उन्होंने कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब, गोवा और हैदराबाद जैसी जगहों का हवाला दिया। अरुंधति रॉय ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने अपने लोगों के खिलाफ उस तरह से सेना का इस्तेमाल नहीं किया, जैसा भारत ने किया। उन्होंने भारतीय राज्य को "उच्च जाति का हिंदू राज्य" बताया जो हमेशा युद्ध में रहता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है, जिसने बहस को और भी गरमा दिया है।
एक यूजर ने लिखा, "यह कोई नहीं है, बस एक निम्न-बुद्धि वाला व्यक्ति जो पाकिस्तान जैसे आतंकी देश का बचाव कर रहा है।"
When irresistible weed meets immovable hallucination.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) September 15, 2025
According to Arundhati Roy, the 1961 liberation of Goa by India was in reality an Upper-caste Hindu State waging a war against Christians. pic.twitter.com/YXLqaxgskD
कंवल सिब्बल ने साधा निशाना
पूर्व विदेश सचिव और वर्तमान जेएनयू चांसलर कंवल सिब्बल ने अरुंधति रॉय के बयान को 'खतरनाक' और 'गुमराह करने वाला' करार दिया। उन्होंने अरुंधति को "अपने ही देश के खिलाफ जहरीला" और "गहरा हिंदू-विरोधी" बताते हुए उन पर 'अराजकतावादी एजेंडा' चलाने का आरोप लगाया।
कंवल सिब्बल ने अरुंधति रॉय के भारत-पाकिस्तान की तुलना पर भी सवाल उठाया और पाकिस्तान में हुए सैन्य अभियानों का जिक्र किया जैसे कि 2014 में 'ऑपरेशन ज़र्ब-ए-अज्ब' और बलूचिस्तान में हुए ऑपरेशन।
कंवल सिब्बल के तीखे सवाल: उन्होंने पूछा, "क्या सचमुच? पाकिस्तान ने अपने लोगों पर सेना का इस्तेमाल नहीं किया? फिर 'ऑपरेशन ज़र्ब-ए-अज्ब', 'ऑपरेशन राहत-ए-निजात' और बलूचिस्तान के ऑपरेशन्स क्या थे?"
She is venomous against her own country. Deeply anti- Hindu. Supports terrorism against the Indian state. Blatantly distorts the truth to support her deeply communal and anarchist agenda.
— Kanwal Sibal (@KanwalSibal) September 15, 2025
Claims risibly that the Pakistani state unlike the Indian one has not used the military… https://t.co/Gp0QKl41Ce
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
करीब 23 लाख से ज़्यादा बार देखे गए इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में लोग अरुंधति रॉय को 'इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने' और 'पाकिस्तान का बचाव करने' के लिए लताड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने अरुंधति रॉय के "उच्च जाति के हिंदू राज्य" वाले बयान का समर्थन करते हुए लिखा, "भारत सच में एक उच्च जाति का हिंदू राज्य है। 1947 से सभी उच्च अधिकारियों, जजों, कैबिनेट सचिवों, मुख्यमंत्रियों और उद्योगपतियों की जाति जनगणना देखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी।"
वायरल वीडियो से लेखिका अरुंधति सुर्खियों में
अरुंधति रॉय के पुराने वीडियो ने एक बार फिर से उनकी विवादित छवि को सुर्खियों में ला दिया है। यह घटना दर्शाती है कि उनके बयान आज भी समाज में एक तीखी बहस को जन्म दे सकते हैं।
Arundhati Roy Controversy | India Pakistan Comparison | Anti National Remarks | Kanwal Sibal Criticism