/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/ashwini-vaishnav-2025-08-30-11-48-47.jpg)
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन न्यूज। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने देश की पहली टेम्पर्ड ग्लास बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शुभारंभ किया। बताया गया है कि यह देश की पहली ऐसी कंपनी है जो टैंपर्ड ग्लास का निर्माण करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम से नोएडा को भी बहुत कुछ मिला। खासकर इलेक्ट्रोनिक्त के क्षेत्र में। उन्होंने नोएडा के इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादन में छह गुना और निर्यात में आठ गुना वृद्धि की है।
बोले- पिछले 11 वर्षों में हुआ रिकॉर्ड उत्पादन
Noida News: नई यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बीते 11 सालों में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन करीब 6 गुना और निर्यात लगभग 8 गुना बढ़ चुका है।अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, राउटर और विभिन्न हार्डवेयर कंपोनेंट्स का निर्माण भारत में ही हो रहा है।
टैंपर्ड ग्लास भी करना पड़ता था आयात
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि अब हम मोबाइल भी बना रहे हैं, पहले मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला टेम्पर्ड ग्लास विदेशों से आयात करना पड़ता था, लेकिन अब देश में ही इसका उत्पादन शुरू होगा। इस प्लांट से हर साल करीब 2.5 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास का निर्माण किया जाएगा।केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम मजबूत हो रहा है और इस सेक्टर में अब तक लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है।
Advertisment