Advertisment

India Vs Pakistan : सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की बताई यह वजह

एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर जीत भारतीय सेना को समर्पित की। पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है टीम इंडिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
team India

Photograph: (Courtesy:@BCCI)

दुबई, वाईबीएन न्यूज। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है। भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच की खास बात यह रही कि भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने जीत के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ तक नहीं मिलाया। टॉस के समय भी सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग से हाथ नहीं मिलाया था। उन्होंने बाद में प्रेसवार्ता के दौरान साफ किया कि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती है, एसकेवाई का इशारा पहलगाम आतंकी हमले की ओर था।

बोले- जीत सेना को समर्पित, हम पीड़ित परिवारों के साथ

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा- हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। यह जीत मैं हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने हमेशा बहादुरी और प्रेरणा दी है। भारत ने प‌ाकिस्तान से एशिया कप- 2025 का महामुकाबला चार ओवर शेष रहते ही सात विकेट से करारी मात देकर जीत लिया। कप्तान सूर्यकुमार ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई और पाकिस्तान की टीम से बिना हाथ मिलाए पवेलियन लौट गए। पहलगाम हमले के विरोध में बाकी खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तानी  टीम को हाथ मिलाने का मौका नहीं दिया।

सूर्यकुमार का जन्मदिन और शानदार पारी

इस मैच के दिन ही सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन (14 सितंबर) था। दुबई स्टेडियम में दर्शक लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे। उन्होंने 37 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। सूर्यकुमार ने कहा कि यह उनके लिए भारत की ओर से सबसे खास जन्मदिन का तोहफा है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से ही स्पिनरों के फैन रहे हैं क्योंकि वे मध्य ओवरों में खेल को नियंत्रित करते हैं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को एक सामान्य मुकाबले की तरह लिया और सभी विपक्षी टीमों के खिलाफ समान तैयारी की।

भारत की एकतरफा जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने 25 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में मात दी। इस जीत के साथ भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।
asia cup 2025 | IND vs PAK Asia Cup
IND vs PAK Asia Cup asia cup 2025
Advertisment
Advertisment