/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-2025-06-28-20-51-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
PM @narendramodi interacted with Group Captain Shubhanshu Shukla, who is aboard the International Space Station. pic.twitter.com/Q37HqvUwCd
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2025
क्या गाजर का हलवा साथियों को खिलाया
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि क्या जो गाजर का हलवा आप अपने साथ ले गए हैं वो अपने साथियों को खिलाया? कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस लाया। मैं चाहता था कि दूसरे देशों से मेरे साथ आए सभी लोग समृद्ध भारतीय पाककला का आनंद लें। हम सभी ने इसे एक साथ खाया और सभी को यह पसंद आया..."
भारत का परचम लहराने के लिए बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला से बात करते हुए सबसे पहले उन्हें भारत का परचम लहराने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “शुभांशु आप युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आज आप हमारी मातृभूमि से दूर हैं, लेकिन आप भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं. आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ भी है।"
#WATCH | During his interaction with Group Captain Shubhanshu Shukla, PM Modi asks him if he had the 'Gajar ka halwa' he took along with him.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Group Captain Shubhanshu Shukla says "Yes, I bought gajar ka halwa, moong dal ka halwa and aam ras. I wanted everyone who has joined me… pic.twitter.com/n6HvhZHN2J
पीएम मोदी ने कहा, "इस समय सिर्फ हम दोनों ही बात कर रहे हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं भी मेरे साथ हैं. मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग है. मैं आपको अंतरिक्ष में हमारा झंडा फहराने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से पूछा, “क्या वहां सब ठीक है? क्या आप ठीक हैं? "
शुभांशु शुक्ला ने शुभकामनाओं के लिए कहा, धन्यवाद
इस दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, आपकी और 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं यहां ठीक और सुरक्षित हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, यह एक नया अनुभव है. यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा है। ”उन्होंने कहा, “आपके नेतृत्व में आज का भारत अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई अवसर प्रदान करता है. मैं यहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।"
इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने साथ लाया 'गाजर का हलवा' खाया. तब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस साथ लेकर आया। मैं चाहता था कि दूसरे देशों से मेरे साथ आए सभी लोग समृद्ध भारतीय पाककला का आनंद लें. हम सभी ने इसे एक साथ खाया और सभी को यह पसंद आया। "
ISS से बहुत भव्य दिखता है भारत, शुभांशु
शुभांशु शुक्ला ने कहा, “हम यहां एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं. यहां से भारत बहुत भव्य दिखता हैं।” उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक सीढ़ी है, लेकिन भारत को दौड़ रहा है।