/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/T634Pke0RhZIzQAOAIK2.jpeg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात सीमावर्ती इलाकों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की नीयत से ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया । इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान भी मार गिराया है । इससे पहले भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और L-70 ने जम्मू एयरपोर्ट , पठानकोट , फिरोजपुर , आरएसपुरा , पठानकोट , अखनूर , पुंछ - कुपवाड़ा के साथ जैसलमेर और जालंघर में होने वाले पाकिस्तानी ड्रोन अटैक हो हवा में ही मार गिराया ।
Pakistan has made a very serious mistake tonight by trying to attack Jammu. Here go 3 minutes of Pak attack drones being popped in the air by Indian air defence projectiles. Second attempt to strike in Jammu since yesterday.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 8, 2025
Watch till the end. pic.twitter.com/a97R93CGfk
श्रीनगर में एयर डिफेंस सिस्टम
इस बीच खबर है कि श्रीनगर में भी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है । इसके साथ ही जम्मू- पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है । पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में भारी फायरिंग भी हो रही है , जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है । इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर आर्मी हेडक्वार्टर पर पाकिस्तान ने जो ड्रोन से हमला करने की कोशिश की , उसे भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।
अखनूर में भी ब्लैक आउट
अखनूर की तरह का पंच भी पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया है। यहां 2-3 मिनट तक सायरन की आवाज आई। इसके अलावा पैनकोठ में 5-6 धमाकों की आवाज आई। वहां भी ऐसी ही एक्टिविटी चल रही है. ऐसा ही एक हमला पाकिस्तान की ओर से करने की कोशिश की गई है.
आकाश में लाल परमाणु उड़ रहे हैं
अखनूर के स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कि मैनो स्काई में लाल रंग की पुष्टि हो रही हो। उसके बाद बहुत ज़ोर से धमाका हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि पूरे इलाके में लाइट बिल्कुल नहीं है. यहां सिर्फ कपड़ों की लाइट दिखाई दे रही हैं। पाकिस्तान की ओर से हवाई सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय करने के लिए मसूद की भागने की कोशिश की जा रही है।
Indian Air Force | breaking news india pakistan