/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/HTDpS4Tl7AwrbEu9MmAV.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |
अयोध्या में आंतकी हमला करने की साजिश में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान ने पूछताछ के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा किया है | पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने खुफिया एजेंसियों को बताया है कि वह अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी अबू सूफियान से निर्देश मिलने के बाद अयोध्या में हमला करने की षडयंत्र बना रहा था।
प्रतिबंधित ऐप के जरिए संपर्क
आतंकी अब्दुल रहमान एक प्रतिबंधित ऐप के जरिए अबू सूफियान से संपर्क में रहता था। अब्दुल रहमान को 4 अप्रैल को दो हैंड ग्रेनेड लेकर अयोध्या में हमला करने के निर्देश मिले थे। हालांकि, इससे पहले कि वह हमले को अंजाम दे पाता, उसे 2 मार्च को ATS गुजरात और हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। योजना के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि हमला 5 अप्रैल को हो सकता था।
हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार
गुजरात की एंटी-टेररिज़म स्क्वाड (एटीएस) और हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने 2 मार्च को हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान 19 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। वह भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) से जुड़ा था। पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने ये भी बताया कि वो देसी पिस्टल भी बनाना जानता है | पुलिस ने अब्दुल रहमान के पास से 2 मोबाईल फोन भी जप्त किए हैं, जिसमे अयोध्या में किन किन जगहों पर हमला करना है, उसकी पूरी जानकारी थी |
फिलहाल ये कहा जा सकता है, की देश में एक बड़ा आतंकी हमला होने से टल गया | हमारी सुरक्षा एजेंसी ने सही समय रहते इस हमले को रोक दिया है |