/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/ed-rana-daggubati-2025-08-11-11-28-12.jpg)
फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव पर ED का चाबुक! गैम्बलिंग केस में पूछताछ जारी | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 11 अगस्त 2025 को 'बाहुबली' के भल्लालदेव और देश के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाती अवैध बेटिंग ऐप्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए हैं। इस केस में कई अन्य सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। यह मामला ऑनलाइन गैम्बलिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन से संबंधित है। ED इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और राणा दग्गुबाती से पूछताछ कर रही है ताकि इन ऐप्स के नेटवर्क और उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके।
फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती की राहें अब मुसीबतों से घिरती नजर आ रही हैं। हैदराबाद स्थित ED के जोनल कार्यालय में राणा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। यह मामला अवैध बेटिंग ऐप्स और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हड़कंप मचा रखा है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब तक 12 सेलिब्रिटीज और 13 अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।
दरअसल, ED इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये सेलिब्रिटीज इन ऐप्स के लिए ब्रांड एंबेसडर थे या इनका किसी अन्य रूप से इस नेटवर्क से संबंध था। अवैध ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप्स के पीछे मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार के बड़े रैकेट होने की आशंका है।
राणा दग्गुबाती का नाम सामने आने के बाद उनके फैंस भी हैरान हैं। 'बाहुबली' फिल्म में भल्लालदेव का उनका किरदार एक मजबूत और नैतिक रूप से जटिल योद्धा का था। अब असल जिंदगी में उनका नाम ऐसे मामले में आना कई सवाल खड़े करता है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Rana Daggubati appears before the ED officials at Hyderabad Zonal ED office in connection with an illegal betting apps case inquiry. pic.twitter.com/9Ypct3Ml59
— ANI (@ANI) August 11, 2025
ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार का किया जा रहा इस्तेमाल
जीवित बचे लोगों और शवों की तलाश के लिए सेना ने 2 ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार (GPR) लगाए हैं, जबकि नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 5 अतिरिक्त GPR तैनात किए हैं। सेना के चीता हेलिकॉप्टर ने LIDAR सर्वे कर पूरे प्रभावित इलाके को हाई-डिटेल में स्कैन किया। साथ ही 10 स्निफर डॉग्स को भी जमीन पर सर्च के लिए लगाया गया है। हर्षिल में ब्रिज को फिर से तैयार किया जा चुका है ताकि मशीनरी और राहत सामग्री का मूवमेंट आसान हो सके। इस ऑपरेशन में 1,000 से अधिक कर्मी तैनात हैं।
दूसरे चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन पर हाई लेवल मीटिंग
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के पहले चरण की समीक्षा की। डीजीपी सेठ ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में आगामी कार्ययोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की।
मामले की जड़: ऑनलाइन बेटिंग का काला कारोबार
यह मामला तब सामने आया जब ED ने कुछ विदेशी संस्थाओं पर शिकंजा कसा, जो भारत में ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप्स चला रही थीं। इन ऐप्स के जरिए हजारों-करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ।
जांच में पता चला कि ये कंपनियां विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन कर रही थीं और भारत में कमाए गए पैसों को अवैध तरीकों से विदेश भेज रही थीं। ED का मानना है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए हो रहा था, और सेलिब्रिटीज का इसमें क्या रोल था, यह जानना बेहद जरूरी है।
राणा दग्गुबाती के साथ-साथ कई अन्य मशहूर हस्तियों को भी ED ने समन भेजा है। इनमें से कुछ ने पूछताछ में हिस्सा लिया है, जबकि कुछ को आने वाले दिनों में बुलाया गया है। ED उनके बैंक खातों की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्हें इन ऐप्स का प्रमोशन करने के लिए मोटी रकम मिली थी।
Rana Daggubati ED Inquiry | Money Laundering Case