/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/case-of-student-self-immolation-in-balasore-2025-07-14-12-53-29.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह की कोशिश करने वाली पीड़ित छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। एम्स भुवनेश्वर में भर्ती पीड़िता का शरीर लगभग 90-95% जल गया था। वह फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है। अब मामले में पीड़िता के भाई का भी बयान सामने आया है। छात्रा आत्मदाह का मामला में पीड़िता के भाई ने कहा, "डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। उसका 90% शरीर जल गया है। वे पूरी कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH ओडिशा के बालासोर में छात्रा आत्मदाह का मामला | पीड़िता के भाई ने कहा, "डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। उसका 90% शरीर जल गया है। वे पूरी कोशिश कर रहे हैं। एक कमेटी भी बनाई गई है। मैं 15 दिन पहले उसके कॉलेज गया था, और छात्र विरोध कर रहे थे, पूछ रहे थे कि वे कार्रवाई क्यों नहीं… pic.twitter.com/0oTK06RTiD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
प्रिंसिपल, प्रशासनिक स्तर के लोग जिम्मेदार
बता दें, इस मामले में एक कमेटी भी बनाई गई है। पीड़िता के भाई ने बताया कि "मैं 15 दिन पहले उसके कॉलेज गया था, और छात्र विरोध कर रहे थे, पूछ रहे थे कि वे कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। पीड़िता के भाई ने भी जांच कर जल्द कार्रवाईकी बात कही। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल, प्रशासनिक स्तर के लोग सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं, अगर उन्होंने जांच की होती और कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने मांग की कि पूरी जांच हो और सभी दोषियों को सजा मिले ताकि किसी और बहन के साथ ऐसा न हो।
आरोपी प्रोफेसर निलंबित
बता दें, 12 जुलाई को फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय की एक छात्रा ने अपने शिक्षक की ओर से कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया था। सहायक प्रोफेसर समीरा कुमार साहू के खिलाफ कथित उत्पीड़न का मामला दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी प्रोफेसर साहू को कॉलेज से निलंबित भी कर दिया गया है। इसी के साथ प्राचार्य दिलीप कुमार घोष को भी निलंबित कर दिया है।