Advertisment

Bangladesh News: क्या भारत से जंग की तैयारी में बांग्लादेश! बॉर्डर पर बना रहा बंकर

Bangladesh News: बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार कट्टरपंथी ताकतों की कठपुतली बन गई है। जहां एक तरफ बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार की खबरें आ रहीं हैं, वहीं, अब चिंता में डालने वाली खबर यह मिल रही है कि बांग्‍लादेश की सेना भारत से..

author-image
Kamal K Singh
After drones at Indian border

Photograph: (google )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

भारत के विरुद्ध मोर्चा खोले बैठी बांग्लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने का कोई मोर्चा नहीं छोड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि बांग्‍लादेश भारत से सीधे दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रहा है। सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर हाल ही में बीएसफ और बॉर्डर गार्ड बांग्‍लादेश (बीजीबी) के बीच काफी ज्‍यादा तल्खी देखने को मिली थी।

तब मामला जैसे-तैसे शांत हुआ। अब  खबरें मिल रही हैं कि  बांग्‍लादेश की सेना बॉर्डर पर घास हटाकर गड्डा खोदती हुई नजर आई है। खुफिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया। साफ है कि बीजीबी बॉर्डर पर बंकर बनाने में लगी है। एक दो नहीं उत्‍तरी बंगाल से सटे कई क्षेत्रों में बांग्‍लादेश बंकर बना रहा है.

दोनों देशों के बीच बार्डर पर तल्खी बढ़ी

एक बांग्‍ला टीवी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर बंगाल के सीमावर्ती इलाके में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सीमा के दोनों ओर के ग्रामीणों के बीच भी इसे लेकर विवाद छिड़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजीबी ने अपने जवानों की संख्‍या में इजाफा कर दिया। जवाब में बीएसएफ के जवानों की संख्‍या भी बढ़ा दी गई। तीन बीघा सीमा पर बीएसएफ अपनी पूरी सक्रियता दिखा रही है। पहले से निगरानी को काफी बढ़ा दिया गया है।

गुपचुप खोदे जा रहे हैं बंकर

बांग्लादेश की तरफ से कई जगहों पर बंकर खोदे जाने की खबरें खुफिया रिपोर्ट में सामने आ रही हैं। बीजीबी सीमा पर मिट्टी काटकर बंकर बना रही है, जिससे बीएसएफ की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते शुक्रवार को मेखलीगंज प्रखंड के तीन बीघा कॉरिडोर पर खुली सीमा पर कंटीले तार की बाड़ लगाने को लेकर दोनों सेनाओं के बीच विवाद बढ़ गया था और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

Advertisment

तनाव के बीच दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों ने आपात बैठक बुलाई। उधर, भारत का कहना है कि बार्डर पर सभी तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लेकिन जानकार कहते हैं कि जिस तरह मोहम्मद यूनुस सरकार को झुकाव पाकिस्तान की ओर बढ़ रही है, वह भारत के नजरिए से एकदम सही नहीं है।

Advertisment
Advertisment