/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/weather-11-july-2025-2025-07-11-07-42-02.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। उत्तराखंड के धराली में आई आपदा के बाद अब भी मलबे में लोगों की तलाश जारी है, जबकि बिहार में सैलाब ने 10 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। यहां 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बाढ़ विकराल रूप ले चुकी है। मौसम विभाग ने 44 जिलों में यलो अलर्ट और 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार में नदियां खतरे के निशान से ऊपर
गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पटना, भागलपुर, लखीसराय और खगड़िया समेत कई जिलों में पानी ने तबाही मचाई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 32 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।
उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर
वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। घाट पूरी तरह डूब गए हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 57 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।
धराली आपदा में खालसा एड की मदद
उत्तरकाशी के धराली में राहत के लिए खालसा एड इंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य पटियाला से पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को 200 हाइजीन किट सौंपी, जिसमें सैनेटरी पैड, डाइपर, साबुन, टूथपेस्ट जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं।
हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन से जनहानि
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर बोल्डर गिरने से एक महिला की मौत और चार लोग घायल हो गए। प्रशासन ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा 14 अगस्त तक रोक दी है। हिमाचल के चंबा में बस पर पत्थर गिरने से तीन यात्री घायल हो गए, जबकि पठानकोट-चंबा हाईवे धंसने से छह घंटे तक यात्री फंसे रहे।
current weather conditions | india weather forecast | india weather news | IMD Weather Warning | IMD Weather Updates