Advertisment

Bengaluru Airport पर चाकू लेकर दौड़ता नजर आया कैब ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?

बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर कैब ड्राइवर सोहैल अहमद को CISF ने चाकू लहराते हुए दो अन्य ड्राइवरों पर हमला करने से पहले पकड़ लिया। बिजनेस रंजिश का मामला, पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Bengluru Airport

बेंगलुरु, वाईबीएन न्यूज। सीआईएसएफ की तत्परता के चलते बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) के टर्मिनल-1 आगमन क्षेत्र में 16 नवंबर को देर रात एक बड़ी सुरक्षा चूक होने से बच गई। 36 वर्षीय कैब ड्राइवर सोहैल अहमद ने अचानक एक लंबा मेटल चाकू लेकर दो साथी कैब ड्राइवरों पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद CISF के जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और समय रहते हमलावर कैब ड्राईवर को दबोच लिया। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी अफरा- तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि बड़ी वारदात होने से बच गई।

जानें आधी रात के बाद कैसे हुई घटना

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर यह घटना आधी रात के बाद हुई। जब सोहैल चाकू लहराते हुए यात्रियों और कर्मचारियों के बीच अफरातफरी फैलाने लगा। CISF के एएसआई सुनील कुमार और उनकी टीम ने बिना देरी किए उसे घेरकर न सिर्फ दबोच लिया बल्कि चाकू भी जब्त कर लिया। शुरूआती जांच में यह मामला कैब ड्राइवरों के बीच पुरानी व्यावसायिक रंजिश से जुड़ा पाया गया है। 

आरोपी ने कैब ड्राईवरों पर मारपीट का आरोप लगाया

पुलिस के अनुसार, जिन दो ड्राइवरों पर सोहैल ने हमला किया, उन्होंने कुछ घंटे पहले उससे मारपीट की थी।सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और केआईए पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में बड़े आकार का चाकू लेकर खुलेआम दौड़ना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है, और इस घटना की विस्तृत जांच आवश्यक है।

karnataka news | karnataka news update | bengaluru airport | bengaluru news 

Advertisment
bengaluru airport karnataka news karnataka news update bengaluru news
Advertisment
Advertisment