Advertisment

Good News: भारत-अमेरिका टैरिफ वॉर में सुलह के संकेत, सकारात्मक रही वार्ता

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में सकारात्मक नतीजे, टैरिफ वॉर जल्द खत्म होने की उम्मीद। दोनों देशों ने बातचीत को सकारात्मक बताया, रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत।

author-image
Dhiraj Dhillon
TRUMP MODI-2025-09-06-09-48-09

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे टैरिफ वॉर में अब नरमी के संकेत दिख रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक में दोनों देशों ने वार्ता को सकारात्मक करार दिया। सोमवार रात अमेरिकी वार्ताकार ब्रंडन लिंच भारत पहुंचे थे और मंगलवार को उन्होंने भारतीय समकक्ष राजेश अग्रवाल के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की।

दोनों देश बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमत

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि 16 सितंबर को हुई यह बैठक सकारात्मक रही। वहीं, भारत सरकार ने भी बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार के महत्व को स्वीकारते हुए बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

अतिरिक्त टैरिफ थोपे जाने पर आई खटास

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामान पर 50% तक टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। रूस से कच्चा तेल खरीदने के मुद्दे पर भी अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 25% शुल्क और 25% अतिरिक्त जुर्माना लगाया था। इसी पृष्ठभूमि में किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी की यह पहली भारत यात्रा है।वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह बैठक औपचारिक छठे दौर की वार्ता नहीं थी बल्कि उससे पहले की एक अहम बातचीत थी। फिलहाल भारत और अमेरिका साप्ताहिक आधार पर वर्चुअल माध्यम से भी संपर्क बनाए हुए हैं।

सकारात्मक बातचीत का असर भी दिखा

भारत-अमेरिका वार्ता से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 88.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू बाजार की मजबूती और डॉलर की कमजोरी ने रुपये को सहारा दिया। अमेरिकी डॉलर फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते दो महीने के निचले स्तर पर आ गया।
US India Tariff War | US India trade news
US India trade news US India Tariff War
Advertisment
Advertisment