Advertisment

Weather: 13 राज्यों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए आपके इलाके में मौसम कैसा रहेगा

आईएमडी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और केरल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, दिल्ली और हिमाचल समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें 27 जुलाई का मौसम अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 27 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देशभर में मॉनसून का असर तेज हो गया है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार के लिए पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा प्रभावित

रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के चलते फंसे 1600 से ज्यादा चारधाम यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण रास्ता बंद है। फिलहाल 700 तीर्थयात्रियों को निकालने का कार्य जारी है।

Rain Uttarakhand
Photograph: (Google)

ओडिशा: नदियों का जलस्तर खतरे के पार

बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जलाका और बैतरणी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। सुवर्णरेखा नदी में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है।

केरल: तीन जिलों में रेड अलर्ट

Advertisment

केरल के एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं पथानामथिट्टा, कोट्टायम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट है।IMD ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिन तक बारिश जारी रहेगी, साथ ही 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। समुद्री हलचल को देखते हुए 30 जुलाई तक मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।

Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश: चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर: उमस ने बढ़ाई परेशानी

Advertisment

राजधानी दिल्ली में शनिवार को बारिश न होने के कारण तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उमस के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। IMD ने आज रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, मुंडका, पंजाबी बाग सहित कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश: झमाझम बारिश का अलर्ट

लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश की संभावना है। झांसी, ललितपुर, पीलीभीत, हमीरपुर, जालौन, महोबा और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी है। बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर और देहात में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

rain

बिहार: धूप के बीच राहत की उम्मीद

Advertisment

पटना, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर, गोपालगंज, वैशाली समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

राजस्थान: भारी से अति भारी बारिश का दौर

पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग ने 27 से 30 जुलाई तक अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बना दबाव अगले 24 घंटों में तेज बारिश का कारण बनेगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा संभव है।

india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather news

india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning india weather forecast
Advertisment
Advertisment