/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/cZ7VXI3449BGGyrCoPmW.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
फाईनेंसियल ईयर जाते- जाते तमाम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। आयकर विभाग ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पर 944.20 करोड़ का जुर्माना ठोका है। यह नोटिस दरअसल इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को जारी किया गया है। मामला फाइनेंसियल ईयर 2021-22 से जुड़ा है। हालांकि इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि मामला अभी अपील में है, उसका निस्तारण होने से पहले ही विभाग ने गलती से नोटिस भेज दिया।
आदेश को चुनौती देगी एयरलाइंस कंपनी
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि आयकर विभाग ने अनजाने में कंपनी को जुर्माने का नोटिस जारी कर दिया है। मामले में आयकर विभाग के ऐसेसमेंट यूनिट ने जो टैक्स वैल्यूएशन किया था, कंपनी उसके खिलाफ अपील में चली गई थी। यह अपील अभी भी लंबित है। कंपनी का दावा है कि आयकर आयुक्त (अपील) के यहां धारा- 143 (3) के तहत दायर अपील का अभी निस्तारण नहीं हुआ है। यह जुर्माना नोटिस गलत भेजा गया है, इस आदेश के खिलाफ कंपनी कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
एयरलाइंस की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं
इंडिगो एयरलांइस की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में दावा किया गया है कि इस जुर्माना नोटिस बेबुनियाद है और इससे एयरलाइंस की वित्तीय स्थिति, एयरलाइंस संचालन या किसी और मामले में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)