Advertisment

भारत-PAK तनाव के बीच बड़ा ऐलान, जम्मू-ऊधमपुर से दिल्ली.. तत्काल चलेंगी 3 Special trains

इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है।

author-image
Jyoti Yadav
भारतीय रेलवे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। भारतीय रेलवे के अनुसार यह कदम यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखकर उठाया गया है। भारतीय रेलवे की तरफ की ये बड़ी पहल की गई है। अभी इसको लेकर कई अपडेट सामने आ सकते हैं। 

Advertisment

सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना उद्देश्य

असल में भारतीय रेलवे ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है विशेषकर उन लोगों को जो इस मार्ग पर बढ़ती मांग के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। इससे ज्यादा इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।फिलहाल इन ट्रेनों के शेड्यूल और बुकिंग की जानकारी जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है इस बारे में कुछ और भी अपडेट आ सकता है। 

Advertisment

दोनों देशों के बीच रातभर गोलीबारी

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से देश में तनाव की स्थिति कायम है। 26 पर्यटकों की मौत की बदला लेने के लिए भारतीय सेना और सरकार द्वारा 6 मई सेऑपरेशन सिंदूर शुरू है। पहले भारत ने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आंतकियों और कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने बीती रात  50 से ज्यादा ड्रोन और 70 से ज्यादा मिसाइल से हमले भारत पर किए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S 400 ने पाक की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

Advertisment

 jammu | jammu and kashmir | indian railway

jammu indian railway jammu and kashmir
Advertisment
Advertisment