Advertisment

Gujarat में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता उमेश मकवाना ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

author-image
Pratiksha Parashar
UMESH MAKWANA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कउपचुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और गुजरात के बोटाद से विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस समय मेरी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि उन्होंने लिखा है कि "मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करूंगा।"


अरविंद केजरीवाल ने कराया मुंह मीठा

खास बात यह है कि एक दिन पहले ही मकवाना ने केजरीवाल से मुलाकात की थी और विसावदर उपचुनाव जीत की खुशी में अरविंद केजरीवाल ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया था। दिग्गज नेता उमेश मकवाना ने सभी पदों को छोड़ने का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

विधायक उमेश मकवाना ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है, " मैं आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर अंतिम 2.5 साल से सेवा कर रहा हूं। इसके अलावा गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दंडक के रूप में सेवा कर रहा हूं। फिलहाल मेरी सामाजिक सेवाएं कम होने से मैं आम आदमी पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का कार्य करूंगा। पत्र में आगे लिखा है कि मुझे सभी पद पर और जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध है।"

AAP का शानदार प्रदर्शन

Advertisment

गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिससे आप में जश्न का माहौल है। 5 सीटों पर हुए उपचुनावों में से 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट और पंजाव की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है। जश्न के बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है। aap 

Mla gujarat aap
Advertisment
Advertisment