Advertisment

गोल्ड तस्करी में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री Ranya को DRI की 3 दिन की कस्टडी में भेजा

बेंगलुरु में 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao को कोर्ट ने 3 दिन की डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंसी (DRI) कस्टडी में सौंप दिया है। यह आदेश जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर की अध्यक्षता वाली इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट ने जारी किया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
RANYA CASE

RANYA CASE Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरु, वाईबीएन नेटवर्क ।

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को कोर्ट ने 3 दिन की DRI कस्टडी में सौंप दिया है। यह आदेश जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर की अध्यक्षता वाली इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट ने जारी किया है। वह आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी है। राव कर्नाटक में डीजीपी आवास निगम के पद पर कार्यरत हैं।

क्या रान्या देश सुरक्षा के लिए खतरा हैं!

एक दिन पहले DRI ने कोर्ट को बताया था कि, रान्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। एजेंसी ने तर्क दिया कि उन्हें यह पता लगाना है कि सोना कहां से लाया गया पेमेंट कैसे हुआ, इसे छुपाने का तरीका क्या था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

यह भी पढ़ें: Gold Smuggler बेटी की हरकत पर IPS पिता हैरान

डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं रान्या

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की बेटी हैं। उन्हें गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब वे DRI कस्टडी में हैं।

45 देशों की यात्रा पर हुआ DRI को शक

रान्या के 45 देशों की यात्रा पर DRI को शक DRI के मुताबिक रान्या के पासपोर्ट रिकॉर्ड और उपलब्ध डेटा के अनुसार वह अब तक 27 बार दुबई जा चुकी हैं और कुल 45 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि रान्या कोई नियमित नौकरी नहीं करतीं और उनके पास इतने फिल्म प्रोजेक्ट भी नहीं हैं जिससे इतनी बार विदेश यात्रा करने का कारण स्पष्ट हो सके।

DGP रामचंद्र राव बोले, रान्या से मेरा कोई वास्ता नहीं

Advertisment

रान्या से मेरा कोई वास्ता नहीं- DGP रामचंद्र राव रान्या के गिरफ्तारी के बाद DGP रामचंद्र राव ने कहा- मेरा रान्या से कोई वास्ता नहीं है। मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए यह बात मुझे पता चली तो मैं हैरान हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रह रही हैं। वे अपने पति के साथ अलग रह रही हैं।

Advertisment
Advertisment