Advertisment

PM मोदी बोले- राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं...

पीएम मोदी ने बिहार में 'जीविका' योजना के कार्यक्रम में 105 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र किया। इस बयान को महिला वोट बैंक को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Bihar जीविका योजना का उद्घाटन: बोले PM मोदी— राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं... | यंग भारत न्यूज

PM मोदी बोले- राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं...| यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में 'जीविका' योजना के तहत 105 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कार्यक्रम में एक संवेदनशील टिप्पणी करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। उन्होंने सीधे तौर पर बिहार की राजनीति में अपनी मां पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र किया। यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं था, बल्कि एक भावनात्मक अपील थी, जो बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान से जुड़ी थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के इस परंपरा से भरे राज्य में कुछ दिन पहले जो हुआ उसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।" पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस के मंच से अपनी मां के खिलाफ की गई अपशब्दों की बात कही। पीएम मोदी ने इसे सिर्फ अपनी मां का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान बताया। 

जीविका योजना: विकास और राजनीति का संगम 

जिस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यह टिप्पणी की, वह बिहार के ग्रामीण विकास से जुड़ा था। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और 105 करोड़ रुपये की राशि सीधे संस्था के बैंक खाते में हस्तांतरित की। इस योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय मदद मिले। 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं... ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं... आप सभी को बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है..."

PM Modi Bihar Jivika | Bihar Women Empowerment | Modi Emotional Speech | Bihar politics 2025

Modi Emotional Speech Bihar Women Empowerment PM Modi Bihar Jivika Bihar politics 2025
Advertisment
Advertisment