/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/aa10HEdIKOvRmJGlnNOv.jpg)
BJP Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर से बीजेपी के एक विधायक सरेआम भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक तूतू-मैंमैं होती रही। कहते हैं कि कलेक्टर ने जब विधायक को औकात में रहने को कहा तो उन्होंने अधिकारी को मुक्का मारने की कोशिश की। सिक्योरिटी स्टाफ को दोनों को अलग करने में पसीने आ गए। तकरार के बाद कलेक्टर अपने आवास में चले गए जबकि विधायक वहीं पर धरना देने लगे। धरना तब खत्म हुआ जब मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे।
खाद को लेकर विधायक का चढ़ा पारा
बताया जाता है कि बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा कुछ किसानों को लेकर डीएम आवास पर पहुंचे थे। उनका कहना था कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसान जब नारेबाजी करने लगे तो कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खुद वहां पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वो गेट बंद कर दें। विधायक इस बात पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को किसानों की शिकायत सुननी ही पड़ेंगी।
कलेक्टर ने दिखाई उंगली तो चलाया मुक्का
एक रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर ने विधायक की इस बात पर उंगली दिखाते हुए कहा कि वो अपनी औकात में रहें। विधायक ने इस बात पर मुक्का तानते हुए कहा कि वो उन्हें जानते नहीं हैं। तब कलेक्टर ने कहा कि वो रेत की चोरी नहीं होने देंगे। विधायक ने पलटवार कर कहा कि सबसे बड़े चोर तो वही हैं। दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने उनको छुड़ाया। कलेक्टर फिर अपने बंगले के भीतर चले गए।
मिनिस्टर ने खत्म कराया विधायक का धरना
लेकिन कुशवाहा उनके बंगले से सामने ही धरना देने लग पड़े। पुलिस को सारे मामले की खबर मिली तो एकपी असित यादव अपने एडिशनल एसपी संजीव पाठक के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक को मनाने की पुरजोर कोशिश की पर वो नहीं माने। सारे घटनाक्रम की सूचना भिंड के इंचार्ज मिनिस्टर प्रह्लाद पटेल को दी गई। वो मौके पर आए और विधायक को समझाया बुझाया तब कहीं जाकर धरना शांत हुआ।
Madhya Pradesh, BJP MLA, Bhind Collector, Conflict between MLA and Collector