Advertisment

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में BJP को मिलेगा नया चीफ, संघ की हरी झंडी के बाद होगा भाजपा अध्यक्ष का ऐलान

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
bjp leader
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर कवायद तेज हो गई है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

संघ के बाद जेपी नड्डा ने पीएम मोदी से की बातचीत

आरएसएस की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच संगठन चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। इससे पहले  जेपी नड्डा ने आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के वरिष्ठजनों से मुलाकात की थी। 

पीएम मोदी करेंगे संघ प्रमुख से मुलाकात

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 30 मार्च को पीएम मोदी नागपुर जाएंगे। पीएम मोदी, संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अंतिम बातचीत हो सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा आलाकमान और आरएसएस की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। 

कब होगा भाजपा अध्यक्ष का ऐलान?

नागपुर दौरे के बाद प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के पहले सप्ताह में बैंकॉक जाएंगे। इसके बाद 5 दिवसीय श्रीलंका दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की वापसी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा। संभवतः अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

नड्डा का कार्यकाल हुआ पूरा

Advertisment

आपको बता दें कि भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नड्डा के कार्यकाल को बीते करीब 13 महीने से लगातार विस्तार दिया जा रहा है। भाजपा के सदस्यता अभियान, बूथ कमेटियां के चुनाव और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव और विभिन्न राज्यों के चुनावों के चक्कर में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं करा पाई है और  नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिया जाता रहा। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है और जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम फाइनल हो जाएगा।

pm modi RSS JP Nadda bjp news
Advertisment
Advertisment