नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के ब्लैक बाक्स को नुकसान पहुंचा है। डेटा जुटाने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए इसे अमेरिका भेजा जा सकता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट कहती है कि सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। फिलहाल सरकार ब्लैक बाक्स पर संजीदगी से मंथन कर रही है।
अमेरिका गया ब्लैक बाक्स तो साथ जाएंगे भारतीय अधिकारी
ब्लैक बाक्स वास्तव में अपने आप में दो डिवाइस हैं। काकपिट वायस रिकार्डर या सीवीआर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर या एफडीआर। दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया की फ्लाइट से बरामद ब्लैक बॉक्स को निरीक्षण के लिए वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को भेजा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यदि ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजा जाता है तो भारतीय अधिकारियों का एक दल यह सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक बॉक्स के साथ जाएगा कि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। अधिकारी अब दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए उड़ान के अंतिम सेकेंड को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कैप्टन सुमीत सभरवाल ने मेडे कॉल भेजा था। उसकी विवेचना की जा रही है।
सीवीआर बताएगा कि कैप्टन ने फर्स्ट आफिसर से क्या बात की थी
सीवीआर से कैप्टन सभरवाल और फर्स्ट आफिसर क्लाइव कुंदर के बीच काकपिट चर्चाओं का भी पता चलने की उम्मीद है, जिसमें उनकी मौके को लेकर जागरूकता, अलार्म पर प्रतिक्रिया और अंतिम सेकेंड में की गई कार्रवाई शामिल है। एफडीआर का उपयोग काकपिट की गतिविधियों को फ्लाइट परफारमेंस डेटा के साथ जोड़ने के लिए किया जाएगा, जिससे हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट कहती है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जाना बेहद जरूरी है। उनके हिसाब से ही दूसरे ड्रीमलाइनर्स को चाकचौबंद किया जा सकता है।
हादसे के 28 घंटे बाद मिला था ब्लैक बाक्स
12 जून को एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटना का शिकार हो गई थी। हादसा तकरीबन 1.40 बजे दोपहर को हुआ था। विमान एक मेडिकल कालेज के हास्टल में जा टकराया था। फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे जिनमें से केवल 1 ही बच सका। ब्लैक बाक्स को हादसे के तकरीबन 28 घंटे बाद रिकवर किया जा सका था। ये तीखे नारंगी रंग के होते हैं, जिससे मलबे में इनको आसानी से तलाश किया जा सकता है। काकपिट वायस रिकार्टर हादसे के 25 घंटे बाद हाथ लगा था।
Dreamliner black box, Air India's Boeing, 787-8 Dreamliner plane, crashed on June 12, Ahmedabad, black box damage, United States, ahmedabad gujarat plane crash | Ahmedabad Crash Update | ahmedabad airport plane crash