/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/BhyZaCOAK3ydg5B9ntm4.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
तिरुवनंतपुरम, वाईबीएन नेटवर्क। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने सभी टर्मिनलों की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया और यात्रियों से शांत रहने की अपील की।
होटलों को भी मिली थी धमकी, जांच में निकली झूठी
यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब शनिवार को तिरुवनंतपुरम के हिल्टन होटल सहित कई होटलों को भी बम धमकियां मिली थीं। पुलिस ने बम निरोधक दस्तों के साथ छानबीन की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। केंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सभी धमकियां झूठी थीं। पुलिस अब धमकी देने वाले की तलाश में जुटी है।
एयरपोर्ट PRO का बयान
Advertisment
हवाई अड्डे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया, "बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सभी टर्मिनलों की जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है, और यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है।"केरल में बार-बार मिल रही धमकियांपिछले कुछ महीनों में केरल के विभिन्न स्थानों, जैसे जिला कलेक्टर कार्यालय, रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस और केरल हाई कोर्ट को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार जांच में ये धमकियां झूठी साबित हुईं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इन अफवाहों के पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।
सुरक्षा बढ़ाई गई, घबराने की जरूरत नहीं
अधिकारियों ने कहा कि बार-बार धमकियों के बावजूद जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
Advertisment
Advertisment