/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/larisa-2025-11-06-10-45-38.jpg)
ब्राजील की जिस मॉडल का राहुल गांधी ने लिया नाम, उसने कहा 'Hello India... ये वीडियो आपके लिए' | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर सवाल उठाते हुए जिस 'ब्राजीलियाई मॉडल' की तस्वीर का जिक्र किया, अब उस महिला ने खुद वीडियो जारी कर सफाई दी है। हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला का नाम लारिसा Larissa है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी तस्वीर का इस्तेमाल एक स्टॉक इमेज के तौर पर हुआ था, जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है। जानिए क्या है इस 'मिस्ट्री गर्ल' की पूरी कहानी। कौन है वह मिस्ट्री गर्ल जिसने भारत में मचाया तहलका?
भारतीय राजनीति और सोशल मीडिया दोनों जगह एक ब्राजीलियाई मॉडल की चर्चा जोरों पर है। यह तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव की वोटर लिस्ट में 25 लाख फर्जी मतदाताओं के होने का दावा किया। उन्होंने एक महिला की तस्वीर का हवाला दिया और कहा कि इसे 22 अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सवाल किया, "यह महिला कौन है? ब्राजील की मॉडल है, लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डाल चुकी है।"
यहीं से 'मिस्ट्री गर्ल' की तलाश शुरू हुई। हजारों किलोमीटर दूर बैठी इस महिला ने जब भारत में अपनी पहचान को लेकर हो रही हलचल देखी, तो उसने अपनी चुप्पी तोड़ी।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राज़ील की मॉडल का जिक्र आया था उसका मेसेज आया है 😀 pic.twitter.com/BdchEoa8wS
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) November 6, 2025
खुद सामने आई 'लारिसा' जानिए क्या कहा ब्राजीलियन मॉडल ने?
गूगल पर सर्च कर रहे लोगों के लिए अब मिस्ट्री खत्म हो चुकी है। इस महिला का असली नाम लारिसा है। वह कभी मॉडलिंग किया करती थी, लेकिन अब इस पेशे से दूर है और एक डिजिटल इनफ्लूएंसर है। जब उन्हें पता चला कि भारत में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल राजनीतिक विवाद में हो रहा है, तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूरी बात बताई।
लारिसा ने कहा कि "हेलो इंडिया मेरा भारत की राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इनफ्लूएंसर भी हूं।"
स्टॉक इमेज का मामला: लारिसा ने स्पष्ट किया कि उनकी तस्वीर किसी ने 'स्टॉक इमेज' के तौर पर खरीदी थी, जिसका गलत इस्तेमाल हुआ है।
भारतीयों को धन्यवाद: लारिसा ने भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद दिया। "मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन मैं आपकी दयालुता की सचमुच सराहना करती हूं।" लारिसा ने बताया कि इस मामले के बाद उन्हें दर्जनों भारतीय पत्रकारों के संदेश आ रहे हैं, जो उनका इंटरव्यू करना चाहते हैं। उन्होंने सबको इंटरव्यू दिया और हर सवाल का जवाब दिया।
"आप जान लीजिए कि मैं ही वह रहस्यमयी ब्राजीलियन महिला हूं। मैं तो बस बच्चों के पीछे पड़ी हूं। बस इतना ही मामला है। अब मैं मॉडल भी नहीं रही, और आपके अनुसार मॉडल के बाद तो मैं अब रहस्यमयी भी हो गई हूं।"
क्या 'नमस्ते' से फेमस होंगी लारिसा?: एक अन्य वीडियो में, लारिसा ने भारतीय लोगों के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की। उनकी यह बात भारत में वायरल हो रही है।
भारत के लिए वीडियो: लारिसा ने कहा, "मैंने यह आधिकारिक वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है।" नए शब्द सीखने की चाहत "अब मुझे भारत के कुछ शब्द भी सीखने पड़ेंगे। ये शब्द क्या हैं, मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं, और शब्द मुझे सीखने चाहिए।"
फेमस होने का सवाल: लारिसा ने मजाक में कहा, "मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, क्या आप ये यकीन कर सकते हैं? फेमस हो जाऊंगी। समझ गए न। अब बहुत गंभीरता हो गई है। इस मुद्दे पर मुझे इतना ही कहना है।" लारिसा ने भारतीयों को अपने इंस्टाग्राम पर भी आमंत्रित किया।
लारिसा ने कहा, "मेरे भारतीय मतदाता आपका मेरे इंस्टाग्राम पर स्वागत है, चलिए अब कुछ भारतीय फॉलोअर्स के साथ बात की जाए। मैं यहां नहीं थी, समझे, ये सिर्फ तस्वीर थी। लेकिन मुझे लेकर आपकी चिंता, आपकी दया भावना की तारीफ करती हूं।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/larisa-2025-11-06-10-46-07.jpg)
क्या है वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का मामला?
राहुल गांधी ने 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हरियाणा में जब चुनाव हुए थे, उस वक्त 25 लाख फर्जी मतदाता थे। उन्होंने इसी सिलसिले में ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का उदाहरण दिया था। यह मामला केवल एक मॉडल की पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की चुनाव प्रणाली में फर्जी मतदाताओं के गंभीर मुद्दे को उजागर करता है।
एक ही व्यक्ति की तस्वीर को 22 अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया जाना, वोटर लिस्ट की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा के सामने आने के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल उनकी सहमति या जानकारी के बिना किया गया था, और उनका भारत की चुनावी प्रक्रिया से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
यह घटना दर्शाती है कि कैसे डिजिटल युग में, एक स्टॉक इमेज भी राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। इस पूरे मामले ने डिजिटल पहचान की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता पर एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ दी है।
rahul gandhi | Voter List Controversy | Mystery Girl | ब्राजीलियन मॉडल लारिसा | ब्राजीलियन इंफ्लूएंसर लारिसा | डिजिटल इंफ्लूएंसर लारिसा | Brazilian model Larissa | Brazilian influencer Larissa | Digital influencer Larissa
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us