Advertisment

Amritsar में BSF ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भरोपाल गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ( BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में हथियारों की खेप बरामद की है।

author-image
Ranjana Sharma
bsf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अमृतसर,आईएएनएस: पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भरोपाल गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में हथियारों की खेप बरामद की है। इसके साथ ही दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भरोपाल गांव क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Advertisment

हथियार और एक ड्रोन बरामद

ज्ञात हो कि इससे पहले 27 अप्रैल को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने अमृतसर में एक बड़े अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृतसर जिले के निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 7 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। यह मॉड्यूल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था और भारत-पाक सीमा के जरिए हथियारों की तस्करी कर रहा था।वहीं, 26 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में सीमा पार से होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन, हथियार और एक ड्रोन बरामद किया था।

सेना चला रही है अभियान

Advertisment
बीएसएफ ने पंजाब के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर 1.935 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया था। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई के आधार पर की गई थी, जिससे तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया था। बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लुधियाना से गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया गया था। गुरविंदर सिंह के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल बरामद की गई थीं।
punjab BSF Amritsar
Advertisment
Advertisment