Advertisment

Budget 2025: बजट पर बोले अखिलेश- 'लाशों की गिनती नहीं बताई जा रही..',

बजट पेश के बाद से लगातार विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बता दें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, " "कुंभ में न जाने कितनी बार सीएम ने डुबकी लगाई है. देश के गृहमंत्री गए हैं

author-image
Jyoti Yadav
NIRMALA AND AKHILESH ETC ON BUDGET

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

बजट पेश के बाद से लगातार विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बता दें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, " "कुंभ में न जाने कितनी बार सीएम ने डुबकी लगाई है. देश के गृहमंत्री गए हैं वहां पर.. स्नान किया उन्होंने, देश के रक्षामंत्री गए और सुनने में आ रहा है कि आज उपराष्ट्रपति भी जा रहे हैं कुंभ में स्नान करने और प्रधानमंत्री भी जाने वाले हैं. सोचिए जिस कुंभ में जानें चली गईं हों...लाशों की गिनती नहीं की गई हो जो खो गए हैं उनके बारे में न बताया जा रहा हो.. तो बजट से ज्यादा ये महत्वपूर्ण हैं. 

आम आदमी के लिए कुछ नहीं 

Advertisment

UnionBudget2025 पर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है। बिहार को सब कुछ दिया गया है। जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था। पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है..."

किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं 

Advertisment

केंद्रीय बजट 2025 पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों , किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है....इसमें आधारभूत संरचना के लिए कुछ भी नहीं है जिससे लोगों को रोजगार मिले.." 

बजट में कुछ भी नया नहीं था

Advertisment

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं था। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे।"

इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया... किसानों के लिए कुछ भी नहीं। किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात, MSP की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है।"


शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है... 

कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है... नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन यह भी देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव घोषित किए गए थे उनका क्या हुआ?..."

हमारे किसानों को MSP नहीं दिया गया 

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमारे किसानों को MSP नहीं दिया गया जो वो चाहते थे। वे परमाणु ऊर्जा की बात करते थे लेकिन हमारे हरियाणा में परमाणु संयंत्र है लेकिन उस पर कुछ नहीं हो रहा है। कई मुद्दे हैं, गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर कोई बात नहीं हुई। अभी बिहार और दिल्ली में चुनाव हैं तो उसी के लिए यह है, किसी और को कुछ नहीं दिया गया। हरियाणा को कुछ नहीं दिया गया।"

यह 240 सीटें पर आने की जीत है

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने UnionBudget2025 पर कहा, "मैं कहूंगी कि यह मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी जीत है, यह 240 सीटें पर आने की जीत है। पिछले 10 सालों से मध्यम वर्ग की मांग रही है कि हम अपनी सैलरी से ज़्यादा टैक्स देते हैं। आज आखिरकार उनकी मांगें सुनी गई हैं, इसलिए मैं इसका स्वागत करती हूं। बिहार के लोग सोच रहे होंगे कि अगर बिहार में हर साल चुनाव होते तो बेहतर होता। बिहार में चुनाव आ रहे हैं, यह दो तरह से पता चलता है जब ध्रुवीकरण शुरू होता है और जब आम आदमी के लिए बजट घोषित होता है..."

इस बजट से कुछ नहीं होने वाला है..

UnionBudget2025 पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "बिहार में चुनाव है इसलिए सपना बेचने का काम जरूर हो रहा है। लेकिन आज किसानों,मजदूरों, गरीबों, छात्रों का जो हालत है, जो महंगाई के मार से पीस रहे हैं उनके लिए तो कुछ नहीं है। इस बजट से कुछ नहीं होने वाला है.."

भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का। वित्त मंत्री के पूरे बजट भाषण में क्या बिहार के अलावा किसी और राज्य का नाम सुना? जब आप देश के बजट की बात करते हैं तो उसमें पूरे देश के लिए कुछ होना चाहिए। यह दुखद है कि जिस बैसाखी पर सरकार चल रही है उसे स्थिर रखने के लिए देश के बाकी हिस्सों के विकास को दांव पर लगा दिया गया है।"

पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय बजट पर  कहा, "जहां तक ​​बजट की बात है, यह वही पुराना बजट है जो हम पिछले 10 सालों से सुनते आ रहे हैं। इसमें न तो गरीब, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलता है... आज का बजट पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बारे में (12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट) कोई जानकारी नहीं दी, यह सरकार का पुराना तरीका है कि वे कुछ दिखाते हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि कुछ नहीं मिला।"

किसानों की लड़ाई को बिल्कुल भी नहीं सुना गया

शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय बजट पर कहा, "जिन राज्यों में चुनाव आने वाले हैं, उनके नाम सबसे ज्यादा लिए गए, बिहार फिर असम का नाम लिया। पंजाब का नाम भी नहीं लिया जहां किसान MSP की गारंटी के लिए धरने पर बैठे हैं... किसानों की लड़ाई को बिल्कुल भी नहीं सुना गया, इसलिए मुझे दुख है।"

Advertisment
Advertisment