Advertisment

Budget session का दूसरा भाग शुरू, राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा

बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू होने के साथ ही भारतीय संसद के दोनों सदन कल फिर से बुलाए गए हैं। राज्यसभा के सदस्यों की ओर से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
राहुल गांधी 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क 

बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू होने के साथ ही भारतीय संसद के दोनों सदन कल फिर से बुलाए गए हैं। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।" बता दें, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर इसपर चर्चा की मांग की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा, हम मानते हैं कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है। 

तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं

Advertisment

राज्यसभा के सदस्यों की ओर से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी। वहीं  नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "वे (DMK) बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।" 

सीतारमण ने 8वां बजट पेश किया

Advertisment

बता दें, सीतारमण ने 1 फरवरी को अपना लगातार 8वां बजट पेश किया। बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा। लोकसभा और राज्यसभा को वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट संसद में पेश करने और दोनों सदनों ने केंद्रीय बजट पर बहस पूरी करने के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मैराथन चर्चा का जवाब देने के साथ 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी रिपोर्ट भी संसद के दोनों सदनों में पेश की गई। 

Advertisment
Advertisment