/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/z0KMntJvBi0CgiFjzmzc.jpg)
विजयपुरा, वाईबीएन डेस्क | कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार, 21 मई को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मनागुली इलाके के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार एसयूवी और निजी बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच एसयूवी यात्रियों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब सोलापुर की ओर जा रही एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर उछल गई और सामने से आ रही मुंबई-बल्लारी वीआरएल बस से टकरा गई।
विजयपुरा, कर्नाटक | विजयपुरा में मनागुली के पास एक निजी बस और SUV गाड़ी के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मनागुली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है: मनागुली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
ऐसे हुआ हादसा
बता दें, मंगोली के पास एक कार और वीआरएल बस की टक्कर में छह लोगों की मौत तब हुई जब सोलापुर की ओर जा रही एसयूवी बीच में उछल गई और मुंबई-बल्लारी बस से टकरा गई। पांच एसयूवी यात्रियों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पहचान की पुष्टि होना अभी बाकी है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मनागुली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और ओवरटेक की वजह से अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
शिवानंद पाटिल ने अस्पताल का दौरा किया
मनागुली के पास हुए एक दुखद हादसे में छह लोगों की जान चली गई। एकमात्र जीवित बचे 10 वर्षीय प्रवीण तेजा का जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य मंत्री शिवानंद पाटिल ने अस्पताल का दौरा किया, बच्चे की स्थिति के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Vijayapura, Karnataka: A tragic accident near Managuli claimed six lives. The only survivor, 10-year-old Praveen Teja, is undergoing treatment at the district government hospital.
— IANS (@ians_india) May 21, 2025
State Minister Shivanand Patil visited the hospital, inquired about the child’s condition , and… pic.twitter.com/TCspNfZVSs