Advertisment

CBSE Result 2025: बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। इस साल 12वीं में 88.39% छात्र पास हुए हैं। छात्र अपने रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
cbsc result2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CBSE कक्षा 12 के नतीजे: 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। इस साल 12वीं में 88.39% छात्र पास हुए हैं। छात्र अपने रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट कुछ पहले जारी किया गया है—2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था।

Advertisment

बता दें, इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से लगभग 24.12 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 17.88 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है।

लड़कियों का दबदबा, पास प्रतिशत 91.64%

Advertisment

सीबीएसई की ओर से जारी 12वीं के नतीजों में इस साल कुल 16,92,794 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं। इस साल कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं।10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को हुई थी।

16,92,794 उपस्थित हुए, 14,96,307 पास हुए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा का इस बार का रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत था। पिछले साल की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है। साथ ही पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है। इस साल पास होने वाली लड़कियों का  प्रतिशत 91.64 रहा है, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 रहा है।

Advertisment

सीबीएसई के जिलेवार नतीजों में विजयवाड़ा ने बाजी मारी

सीबीएसई के जिलेवार नतीजों पर नजर डालें तो विजयवाड़ा ने बाजी मारी है। विजयवाड़ा में 99.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। इसके बाद, त्रिवेंद्रम का रिजल्ट 99.32 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, चेन्नई का 97.39 प्रतिशत, बेंगलुरु का 95.95 प्रतिशत, दिल्ली पश्चिम का 95.37 प्रतिशत, दिल्ली पूर्व का 95.06 प्रतिशत, चंडीगढ़ का 91.61 प्रतिशत, पंचकूला का 91.17 प्रतिशत, पुणे का 90.93 प्रतिशत, अजमेर का 90.40 प्रतिशत, भुवनेश्वर का 83.64 प्रतिशत, गुवाहाटी का 83.62 प्रतिशत, देहरादून का 83.45 प्रतिशत, पटना का 82.86 प्रतिशत, भोपाल का 82.46 प्रतिशत और नोएडा का 81.29 प्रतिशत तथा प्रयागराज का 79.53 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

10 वीं नतीजे हो सकते हैं जारी

Advertisment

जानकारी के मुताबिक आज ही कुछ घंटे के बाद 10 वीं के नतीजे भी जारी हो सकते हैं। बोर्ड आज दोपहर 1 बजे तक नतीजे घोषित कर सकता है। 10 वीं नतीजे छात्र https://results.cbse.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

cbse board exam 2025 latest news | cbse board exam 2025 | cbse board 

CBSE cbse board cbse board exam 2025 latest news cbse board exam 2025
Advertisment
Advertisment