/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/29SA63AjnSfxsP3dCwDo.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से देश में तनाव की स्थिति कायम है। 26 पर्यटकों की मौत की बदला लेने के लिए भारतीय सेना और सरकार द्वारा 6 मई सेऑपरेशन सिंदूर शुरू है। पहले भारत ने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आंतकियों और कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने बीती रात 50 से ज्यादा ड्रोन और 70 से ज्यादा मिसाइल से हमले भारत पर किए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S 400 ने पाक की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
Uri, J&K: Pakistan targeted Lagama village in the Uri sector, with Pakistani shells landing between 12:00 and 1:00 AM. Three shops in the village were hit, and the explosions resulted in the shops being completely destroyed pic.twitter.com/NNC3FresDN
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
रातभर चली गोलीबारी
बीती रात पाकिस्तान ने राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात के भुज में मिसाइल और ड्रोन हमले करने की कोशिश की।लेकिन भारत ने उनको हवा में ही मार गिराया। रातभर चली इस गोलीबारी में उरी सेक्टर के लागामा गांव को निशाना बनाया, जहां रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच पाकिस्तानी गोले गिरे। गांव की तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और विस्फोटों के कारण दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं।
J&K: Poonch district suffer losses as Pakistani shelling damages shops and property pic.twitter.com/FAZndLBQjz
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
स्थानीय लोगों ने मस्जिद में बिताई रात
उरी सेक्टर में मौजूदा हालात के बीच स्थानीय लोगों ने पास की मस्जिद में रात बिताई। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा(LOC) पर पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद क्षतिग्रस्त दीवारें, टूटी खिड़कियां और ज़मीन पर मलबा पड़ा है। रातभर हुए हमले के बाद सुबह जो तस्वीरें सामने आई, उससे साफ है कि इलाके में भारी नुकसान लोगों को झेलनी पड़ी।
Uri, J&K: Locals spent the night in a nearby mosque amid the current situation in the Uri Sector. Shelling continues from Pakistan, while India is responding with a strong defense pic.twitter.com/pFI6BxvA9f
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
नुकीले हथियार भी देखने को मिले
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलियां/नुकीले हथियार भी देखने को मिले।
#WATCH जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा(LOC) पर पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद क्षतिग्रस्त दीवारें, टूटी खिड़कियां और ज़मीन पर मलबा पड़ा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो समय के अनुसार नहीं है) pic.twitter.com/BIDP2FKlhw
बता दें, पंजाब सरकार भी हालात से निपटने की तैयारी कर रही है। आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे। अस्पतालों, दमकल केंद्रों, राशन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगे। कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे। कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद 10 मंत्री सीमावर्ती इलाकों के लिए रवाना होंगे। मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे। मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का प्रभार संभालेंगे। इसी के साथ भारतीय रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है।
Pakistan India Tension | jammu kashmir | jammu kashmir attack | Operation Sindoor