नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इस त्योहारी सीजन में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% बढ़ोतरी, बोनस, CGHS दरों में संशोधन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की समयसीमा बढ़ाने और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा जैसी पांच अहम घोषणाएं की हैं। इन फैसलों से करीब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब कुल DA 55% से बढ़कर 58% हो गया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।
15 साल बाद CGHS दरों में बड़ा बदलाव
सरकार ने 15 साल बाद CGHS दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे 46 लाख लाभार्थियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर एड-हॉक बोनस, जबकि डाक विभाग के कर्मचारियों को 60 दिन के उत्पादकता-लिंक्ड बोनस (PLB) की घोषणा की गई है।
यूपीएस की समय समय सीमा बढ़ी
नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में सुधार कर समयसीमा 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। वहीं, पेंशनर्स को अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दी गई है, जिससे उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के इन कदमों से कर्मचारियों को आर्थिक राहत और आत्मविश्वास दोनों मिलेगा, वहीं त्योहारों से पहले बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है।
central government | Central Govt Employees | Government Employees Bonus