Advertisment

Zubin Garg की मौत की जांच करेगी CID: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए निर्देश

गायक जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान दौरा पड़ने से हो गया। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने परिवार से मुलाकात की और उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए CID को केस सौंपने का आदेश दिया

author-image
Ranjana Sharma
Manali (55)
गुवाहाटी, वाईबीएन डेस्‍क : मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की सिंगापुर में अचानक हुई मौत को लेकर असम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने यह भी घोषणा की कि सिंगापुर में हुई ज़ुबिन गर्ग की अचानक मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए सीआईडी को जांच सौंपी गई है। राज्य सरकार ने इस घटना से जुड़े सभी एफआईआर को सीआईडी के पास स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। सरमा ने कहा, “श्यामकानु महंता और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई हैं। मैंने डीजीपी को सभी मामलों को एकीकृत जांच के लिए सीआईडी को सौंपने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि श्यामकानु महंता नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक थे और सिद्धार्थ शर्मा गर्ग के मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे।

कल असम पहुंचेगा ज़ुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर

असम सीएम ने बताया कि सिंगापुर में गर्ग का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उनका शरीर भारतीय राजदूत तथा गायक के एक करीबी मित्र को सौंपा गया। सीएम सरमा ने कहा कि ज़ुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आज नई दिल्ली पहुंचेगा और हम उसे रविवार सुबह 6 बजे गुवाहाटी लाएंगे। सबसे पहले उनके घर काहिलीपाड़ा ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं ताकि परिवारजन अपने प्रिय जुबिन के साथ अंतिम बार कुछ निजी पल बिता सकें। इसके बाद पार्थिव शरीर को सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा जहां आमजन उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

शुक्रवार को हुआ था गायक का निधन 

52 वर्षीय ज़ुबिन गर्ग का शुक्रवार दोपहर सिंगापुर में निधन हो गया जो बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर के मशहूर गीत ‘या अली’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते थे। वह यॉट पर तैराकी करते समय दौरे (सीजर) से पीड़ित हो गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। सीपीआर देने और अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें दोपहर लगभग 2.50 बजे मृत घोषित कर दिया। सिंगापुर में औपचारिक पोस्टमार्टम के बाद भारतीय दूतावास की मौजूदगी में उनका शव परिजनों को सौंपा गया। बता दें कि ज़ुबिन गर्ग के निधन से असम की सांस्कृतिक धरोहर को अपूरणीय क्षति पहुंची है। भारत और विदेशों से श्रद्धांजलि संदेश लगातार आ रहे हैं।
 CM Himanta Biswa
CM Himanta Biswa Sarma
Advertisment
Advertisment