Advertisment

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई घर दबे

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घर मलबे में दब गए। प्रशासन के अनुसार, 2 से 4 लोग अभी भी लापता हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई घर दबे | यंग भारत न्यूज

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई घर दबे | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से भीषण तबाही मच गई है। अचानक आए सैलाब और मलबे में कई घर दब गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। भारी बारिश और दुर्गम इलाकों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

कई घरों को चपेट में लिया

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई घर दबे | यंग भारत न्यूज
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई घर दबे | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
Advertisment

जानकारी के अनुसार, रामबन के राजगढ़ इलाके में शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को देर रात्रि में बादल फटा। बादल फटने के बाद आए अचानक आए पानी के सैलाब से कई घरों को चपेट में ले लिया। बादले फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने से कई छोटे पुलियों और सड़कों भी तबाह कर दिया। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही भारी बारिश और बादल फटने का अलर्ट जारी किया था।

Ramban Cloudburst 2025 | Jammu Kashmir Disaster | Rajgarh Flash Flood | Cloudburst Relief Operations

Cloudburst Relief Operations Rajgarh Flash Flood Jammu Kashmir Disaster Ramban Cloudburst 2025
Advertisment
Advertisment