/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/6Fi7Hu9oHMoeCpfjCeu5.jpg)
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी रविवार सुबह अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। राम लला के दर्शन को अपना 'दिव्य सौभाग्य' और 'आत्मा को झकझोरने वाला अनुभव' बताया। रामलला के दर्शन और मंदिर में प्रार्थना करने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं शेयर कीं।
अवर्णनीय शांति का अनुभव हुआ- अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने और आज सुबह की आरती के दौरान प्रार्थना करने का दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री राम हमारे देश को शांति, सद्भाव और समृद्धि प्रदान करें। जय श्री राम!" अभिषेक मनु सिंघवी ने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अयोध्या की पवित्र भूमि पर घूमते हुए मुझे एक अवर्णनीय शांति का अनुभव हुआ - भगवान श्री राम की जन्मभूमि की दिव्य आभा हर कोने को भक्ति और शांति से भर देती है। घाट, मंदिर और लोगों की अटूट आस्था अयोध्या को एक कालातीत आध्यात्मिक खजाना बनाती है। वास्तव में एक आत्मा को झकझोर देने वाला अनुभव!"
Visited the magnificent Kanak Bhawan in Ayodhya, a divine abode of Bhagwan Shri Ram and Mata Sita. The temple’s grandeur, intricate architecture, and spiritual aura are truly mesmerizing. This sacred place radiates beauty, devotion and love. pic.twitter.com/785dO9dv47
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 16, 2025
कांग्रेस सांसद ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
इससे पहले, शनिवार को अभिषेक मनु सिंघवी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद वह लेटे हुए हनुमान जी समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए। संगम स्नान के बाद नौका विहार का भी आनंद लिया। इस संबंध में एक्स पर उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में पावन संगम तट पर नौका विहार का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र संगम में आस्था और आध्यात्मिक शांति का एहसास हुआ। महाकुंभ का यह दिव्य माहौल अद्वितीय है!"
मोदी सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक और दुखद भगदड़, मोदी सरकार की एक और विफलता! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सरासर लापरवाही और अक्षमता के कारण निर्दोष लोगों की जान चली गई। (अंशकालिक) रेल मंत्री द्वारा जिम्मेदारी लेने से पहले और कितनी मौतें होंगी? यह सरकार जनसंपर्क में तो माहिर है, लेकिन शासन में विफल है!"
यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station accident: बिहार के 9 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान