Advertisment

मोदी की छेड़छाड़ की गयी तस्वीर पोस्ट करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 72 साल के कांग्रेस पदाधिकारी को साड़ी पहनाई

भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी ने इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी मामा उर्फ ​​प्रकाश पगारे द्वारा प्रधानमंत्री कोबदनाम करने के प्रयास के जवाब में ऐसा किया गया था। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है। 

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
congress vs BJP

मुंबई, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने के आरोप में ठाणे में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक कांग्रेस पदाधिकारी को सार्वजनिक रूप से साड़ी पहना दी। भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी ने इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी मामा उर्फ ​​प्रकाश पगारे द्वारा प्रधानमंत्री कोबदनाम करने के प्रयास के जवाब में ऐसा किया गया था। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है। पगारे ने इस मामले को लेकर बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार की इस घटना को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है।

पगारे ने कहा, कानूनी कारवाई करेंगे

पगारे (72) ने कहा कि वह मंगलवार को इस कृत्य में शामिल भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की एक छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा की थी। भाजपा की कल्याण इकाई के अध्यक्ष नंदू परब और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह डोंबीवली इलाके के मानपाड़ा रोड पर पगारे को रोका। उन्होंने सड़क के बीचों-बीच उन्हें जबरन साड़ी पहना दी। इस कृत्य का बचाव करते हुए परब ने कहा कि यह प्रधानमंत्री को बदनाम करने की पगारे की कोशिश का जवाब था। 

भाजपाइयों ने कहा, हमने महंगी साड़ी पहनाई

परब ने कहा कि हमने मामा पगारे को सड़क पर शालू (एक महंगी साड़ी) पहनाई।बाद में पगारे ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातिसूचक गालियां दीं और झड़प के दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारे। कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

कांग्रेस ने कहा, ओछी मानसिकता

 उन्होंने कहा कि भीड़ जमा करके निशाना बनाने की मानसिकता और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे ने घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की यह हरकत पूरे महिला वर्ग का अपमान और एक वरिष्ठ नेता पर असभ्य हमला है। पोटे ने इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। इस मामलें पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।  Modi morphed photo case | trending news | trending | trending India news

Advertisment
trending India news trending trending news Modi morphed photo case
Advertisment
Advertisment