/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/EbcqstSnbGHmkEr3r2Gv.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।मई के अंत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत में डर बढ़ा दिया है। नए सबवेरिएंट LF.7 और NB.1.8 ने पांच राज्यों में तबाही मचा दी है। अब तक 28 मौतें और करीब 4 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन वेरिएंट्स को "निगरानी योग्य" बताया है। क्या भारत एक और कोविड वेव की ओर बढ़ रहा है?
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेज़ होता दिख रहा है। मई 2025 के आखिरी हफ्ते में 5 राज्यों से 3961 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिनमें 28 मौतें भी हुईं। इन मामलों में LF.7 और NB.1.8 नामक नए सबवेरिएंट की पुष्टि हुई है, जिन्हें WHO ने ‘वॉच-लिस्ट’ में रखा है। विशेषज्ञों की मानें तो ये वेरिएंट्स चीन और एशिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल रहे हैं, जिससे भारत में भी स्वास्थ्य तंत्र अलर्ट पर है।
कोरोना फिर बेकाबू! 5 राज्यों में तेजी से फैला संक्रमण
मई के अंतिम सप्ताह में भारत के पांच राज्यों में अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार
महाराष्ट्र: 1028 मामले, 7 मौतें
केरल: 871 मामले, 5 मौतें
दिल्ली: 693 मामले, 4 मौतें
कर्नाटक: 686 मामले, 6 मौतें
तमिलनाडु: 683 मामले, 6 मौतें
इन राज्यों में पिछले दो हफ्तों में केस दोगुने से भी अधिक बढ़े हैं। अस्पतालों में बुखार, खांसी और गले में खराश के लक्षणों के साथ आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
कोविड – 19 की राज्य - वार स्थिति (विस्तार के लिए क्लिक करें)
LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट: कितना खतरनाक है नया संक्रमण?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 में इन दोनों नए वेरिएंट्स को "Variants Under Monitoring (VUM)" में रखा है।
- LF.7 वेरिएंट में संक्रमण की रफ्तार तेज है लेकिन लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं।
- NB.1.8 वेरिएंट से बुजुर्गों में गंभीर बीमारी का खतरा अधिक है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ये वेरिएंट चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया में संक्रमण के नए मामलों के पीछे प्रमुख वजह हैं। भारत में भी इन्हीं वेरिएंट्स के चलते केस बढ़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी और चेतावनी
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड निगरानी बढ़ाने, टेस्टिंग रेट बढ़ाने और मास्क तथा सैनिटाइजेशन को लेकर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में RT-PCR जांच फिर से अनिवार्य की गई है।
- विशेष कोविड वार्ड और हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं।
- बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को भीड़ से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
- हल्के लक्षण पर भी टेस्ट कराएं
- घर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाएं
- नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइज़र का प्रयोग करें
वैक्सीनेशन अपडेट रखें, बूस्टर डोज़ की तैयारी करें
कोरोना संक्रमण फिर से सिर उठा रहा है। हालांकि अभी हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। सरकार, डॉक्टर्स और वैज्ञानिक सब एक स्वर में चेतावनी दे रहे हैं—"सावधानी ही सुरक्षा है।"
क्या आपको लगता है कि सरकार को फिर से सख्त नियम लागू करने चाहिए? नीचे कमेंट करें और अपनी राय साझा करें।
coronavirus | coronavirus india | India coronavirus update |