Advertisment

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा पर्चा, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक

सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने, जो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा दिखाता है। उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा पर्चा, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक | यंग भारत न्यूज

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा पर्चा, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । सीपी राधाकृष्णन ने आज बुधवार 20 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। 

सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जितन राम माझी आदि नेता भी मौजूद रहे। यह सभी नेता उनके पहले प्रस्तावक के रूप में शामिल हुए।

नामांकन दाखिल होने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश करेगी। सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार से होगा। इस चुनाव में एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि उनके पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्या बल है। ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। अगर वह जीत जाते हैं तो वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे और राज्यसभा के सभापति का पद संभालेंगे।

Advertisment

तमिलनाडु के हैं सीपी राधाकृष्णन

आपको बता दें कि सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था। वह दो बार कोयंबटूर से सांसद रहे हैं और लंबे समय तक तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी राजनीतिक यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्हें झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और झारखंड के विकास के लिए सराहनीय काम किया। 

CP Radhakrishnan VP Election | India Vice President 2025 | BJP South India | Narendra Modi Propose

Narendra Modi Propose BJP South India India Vice President 2025 CP Radhakrishnan VP Election
Advertisment
Advertisment