Advertisment

Top Headlines LIVE: मुंबई में जन्मदिन मना रहे कॉलेज स्टूडेंट को दोस्त ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, पांच गिरफ्तार

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Student Fire AI PIcture

मुंबई में जन्मदिन मना रहे कॉलेज स्टूडेंट को दोस्त ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, पांच गिरफ्तार (AI Pictue)

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक 21 साल के कॉलेज स्टूडेंट को उसके दोस्त ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिससे वह जल गया। इस सनसनीखेज दिलदहाल देने वाली घटना के सिलसिले में उसके पांच दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल रहमान खान के एक दोस्त ने सुबह उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया। जब खान मौके पर पहुंचा, तो उसके पांच दोस्तों ने उससे केक कटवाया और उस पर अंडे और पत्थर फेंके। उनमें से एक, जिसका नाम अयाज मलिक है, अपने स्कूटर में रखी पेट्रोल की बोतल लाया और खान पर डाल दी। पुलिस ने बताया कि खान के विरोध करने के बावजूद मलिक ने लाइटर से आग लगा दी।

खान वॉचमैन के केबिन की ओर भागा और उससे उस पर पानी डालने को कहा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके चेहरे, हाथों और छाती पर जलने के घावों का इलाज चल रहा है। खान की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) के तहत FIR दर्ज की। मुख्य आरोपी अयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख समेत सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline। Hindi news today Top headlines today 

  • Nov 25, 2025 23:10 IST

    मुंबई में जन्मदिन मना रहे कॉलेज स्टूडेंट को दोस्त ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, पांच गिरफ्तार

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक 21 साल के कॉलेज स्टूडेंट को उसके दोस्त ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिससे वह जल गया। इस सनसनीखेज दिलदहाल देने वाली घटना के सिलसिले में उसके पांच दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
    पुलिस ने बताया कि अब्दुल रहमान खान के एक दोस्त ने सुबह उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया। जब खान मौके पर पहुंचा, तो उसके पांच दोस्तों ने उससे केक कटवाया और उस पर अंडे और पत्थर फेंके। उनमें से एक, जिसका नाम अयाज मलिक है, अपने स्कूटर में रखी पेट्रोल की बोतल लाया और खान पर डाल दी। पुलिस ने बताया कि खान के विरोध करने के बावजूद मलिक ने लाइटर से आग लगा दी।

    खान वॉचमैन के केबिन की ओर भागा और उससे उस पर पानी डालने को कहा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके चेहरे, हाथों और छाती पर जलने के घावों का इलाज चल रहा है। खान की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) के तहत FIR दर्ज की। मुख्य आरोपी अयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख समेत सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।



  • Nov 25, 2025 23:10 IST

    कम लोग, लेकिन साफ़-सुथरा खाना : वंदे भारत बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च के 7 साल बाद पहली बार यात्रा की

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली वंदे भारत ट्रेन लॉन्च किए जाने के सात साल बाद, देश की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के प्रोडक्शन को लीड करने वाले सुधांशु मणि को हाल ही में एक यात्री के तौर पर इसमें यात्रा करने का मौका मिला।प्रयागराज के लिए लखनऊ के चारबाग स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए मणि ने अपने अनुभव को मिला-जुला बताया। उन्होंने बाहरी लुक, एग्जीक्यूटिव क्लास के अंदर की सफ़ाई और साफ़-सुथरे खाने की तारीफ़ की, लेकिन उन्होंने कम लोगों की संख्या और कोच के फ़र्श पर "गैर-ज़रूरी" रेड कार्पेट की शिकायत भी की।
    मणि ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "बाहर का हिस्सा काफी हद तक वैसा ही दिखता था जैसा हमने बनाया था। शायद साइडवॉल की स्किन थोड़ी ज़्यादा वेवी थी, लेकिन फिर भी ज़्यादातर भारतीय ट्रेनों से बेहतर थी।"



  • Nov 25, 2025 22:30 IST

    मुंबई के पालघर में क्लोरीन गैस लीक होने से एक की मौत, 10 बीमार पड़े

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में मंगलवार को एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत 10 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पालघर के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के चीफ विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना शहर के दीवानमन इलाके में सन सिटी में एक श्मशान घाट के पास दोपहर करीब 3.30 बजे हुई।

    उन्होंने कहा, "दोपहर में एक एक्सपायर हो चुके सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने की घटना की सूचना मिली थी। अलर्ट मिलने के बाद, वसई विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (VVCMC) फायर डिपार्टमेंट की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया।" हालांकि, देव कांतिलाल पारदीवाल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि फायर ब्रिगेड के सन सिटी इंचार्ज सेंटर ऑफिसर विजय राणे, फायर ब्रिगेड ड्राइवर सचिन मोरे और प्रमोद पाटिल, और फायरमैन कल्पेश पाटिल और कुणाल पाटिल समेत 10 अन्य लोगों को सेहत से जुड़ी दिक्कतें हुईं और उन्हें एक लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, कदम ने कहा।



  • Nov 25, 2025 22:02 IST

    रोहित शर्मा को पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। रोहित शर्मा को ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिसे अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे। ICC चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार, 25 नवंबर को मुंबई में एक इवेंट के दौरान यह घोषणा की, जहाँ इस बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी किया गया।

    रोहित ने 2007 में अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था, जब MS धोनी ने भारत को पहला टाइटल दिलाया था, और वह टूर्नामेंट के हर अगले एडिशन में खेले। 2024 में, उन्होंने कप्तान के तौर पर अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती, जब उन्होंने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत के साथ भारत को T20 वर्ल्ड कप टाइटल दिलाया। रोहित शर्मा को पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ICC चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार, 26 नवंबर को मुंबई में एक इवेंट में यह घोषणा की, जहाँ टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी किया गया।



  • Nov 25, 2025 21:17 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में दर्शन और पूजा की

    कुरुक्षेत्र, हरियाणा: कुरुक्षेत्र दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम को ब्रह्म सरोवर में दर्शन और पूजा की और अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में भी भाग लिया। मंत्रोचारण के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अर्घ्य देते हुए पवित्र सरोवर में नारियल चढ़ाकर देश की सुख व समृद्धि की कामना की।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्म सरोवर पर सायंकालीन आरती में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री को पवित्र ग्रंथ गीता की प्रति भेंट की। गीता मनीष स्वामी ज्ञाना नंद ने प्रधानमंत्री को इस आयोजन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री समारोह स्थल पर भी रूके और गीता जयंती के लगातार हो रहे प्रसार के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को बधाई दी।

    इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के रथ के समक्ष केडीबी के सदस्यों और विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं के साथ एक यादगारी चित्र भी करवाया। इस यादगारी चित्र में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनाेहर लाल तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञाना नंद भी मौजूद रहे।



  • Nov 25, 2025 20:47 IST

    बूथ स्तरीय अधिकारियों ने चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

    कोलकाता, वाईबीएन डेस्क।  SIR में लगे बूथ स्तरीय अधिकारियों ने चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चुनाव आयोग का मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान इन दिनों ज़ोरों पर है। इस बीच इस प्रक्रिया में लगाए गए बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) बेहद तनाव से जूझ रहे हैं। देशभर में कई बीएलओ की आत्महत्या या अन्य कारणों से मौत की खबरें सामने आई हैं। वहीं कई जगह इसके विरोध को लेकर भी आवाज़ें तेज़ हो गई हैं।

    पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ के एक वर्ग ने एसआईआर के कारण बढ़ते काम के दबाव के विरोध में सोमवार को कोलकाता स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन उनके एक सहयोगी द्वारा एसआईआर प्रक्रिया के दबाव का हवाला देते हुए आत्महत्या करने के बाद किया गया। विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाली बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों ने उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से मध्य कोलकाता के डलहौजी स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक जुलूस निकाला।



  • Nov 25, 2025 20:22 IST

    गुंडों की तरह काम कर रही है शिंदे की शिवसेना, केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे का पर आरोप 

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रक्षा खडसे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना के वर्कर जलगांव जिले के मुक्ताईनगर असेंबली इलाके में लोगों को डरा-धमका रहे हैं। इस दावे से महायुति में दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच तनाव सामने आ गया है। खडसे ने रिपोर्टर्स से कहा, "डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना के वर्करों को देखिए। वे लोगों पर दबाव डाल रहे हैं। इसके खिलाफ आवाज उठाना मेरी जिम्मेदारी है।"

    रावेर की MP ने आगे आरोप लगाया कि शिंदे गुट "गंदे धंधे" में शामिल लोगों को बढ़ावा दे रहा है। खेल और युवा मामलों की MoS ने कहा, "वे गुंडों की तरह काम कर रहे हैं, लोगों पर दबाव डाल रहे हैं। मेरी बेटी को भी नुकसान हुआ है।"उन्होंने कहा कि मुक्ताईनगर असेंबली इलाका पारंपरिक रूप से BJP का गढ़ रहा है, लेकिन अब यह शिंदे कैंप में चला गया है। खडसे ने याद दिलाया कि उनके ससुर एकनाथ खडसे ने BJP के सदस्य रहते हुए यह सीट कई बार जीती थी। शिवसेना उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल ने 2024 के चुनावों में मुक्ताईनगर विधानसभा सीट जीती थी।



  • Nov 25, 2025 19:58 IST

    इंटरनेशनल साइबर स्लेवरी नेटवर्क के लिए काम करने वाली महिला गुजरात में गिरफ्तार

    अहमदाबाद,वाईबीएन डेस्क। गुजरात पुलिस ने वडोदरा की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह नौकरी के इच्छुक लोगों को म्यांमार और थाईलैंड में "साइबर स्लेवरी" के लिए ट्रैफिकिंग करने वाले इंटरनेशनल गैंग के लिए काम करती थी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में इसके किंगपिन समेत कम से कम पांच और लोगों को पहले भी पकड़ा जा चुका है।

    गुजरात क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID-क्राइम) के साइबर सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने मंगलवार को एक रिलीज में कहा कि आरोपी पायल चौहान ने कथित तौर पर राज्य के लोगों को विदेश में ज़्यादा सैलरी वाली नौकरियों का वादा करके फुसलाया और उन्हें साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में ट्रैफिकिंग करके भेज दिया, जहाँ उन्हें इंटरनेशनल साइबर क्राइम सिंडिकेट के लिए काम करने के लिए मजबूर किया गया।शुरुआती जांच के मुताबिक, वडोदरा शहर के गोरवा इलाके की रहने वाली चौहान, गुजरात में इस साइबर स्लेवरी नेटवर्क के कथित किंगपिन नीलेश उर्फ ​​नील पुरोहित के सब-एजेंट के तौर पर काम करती थी, जिसे पिछले हफ्ते CID-क्राइम ने गिरफ्तार किया था।



  • Nov 25, 2025 19:27 IST

    ड्रैगन ने दी सफाई, अरुणाचल को कभी नहीं माना यह हमारा इलाका है 

    बीजिंग, वाईबीएन डेस्क। चीन ने मंगलवार को इन आरोपों को गलत बताया कि अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को शंघाई एयरपोर्ट पर परेशान किया गया। उसने कहा कि चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने जो किया वह कानून और नियमों के मुताबिक था। UK में रहने वाली भारतीय नागरिक पेमा वांगजोम थोंगडोक, जो 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थीं, ने दावा किया कि उनका तीन घंटे का तय लेओवर तब बहुत बुरा हो गया जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट को सिर्फ इसलिए "इनवैलिड" घोषित कर दिया क्योंकि उसमें अरुणाचल प्रदेश उनका जन्मस्थान लिखा था।

    थोंगडोक के साथ हुई इस घटना पर जवाब मांगने पर, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने दावा किया कि महिला के साथ कोई ज़रूरी कदम, हिरासत या परेशान करने वाला बर्ताव नहीं किया गया, जैसा कि उन्होंने आरोप लगाया हैमाओ ने कहा कि एयरलाइन ने उस व्यक्ति को आराम करने, पीने और खाने की जगह भी दी।माओ ने कहा, "हमें पता चला है कि चीन की बॉर्डर इंस्पेक्शन अथॉरिटी ने कानून और नियमों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया पूरी की है और उस व्यक्ति के कानूनी अधिकारों और हितों की पूरी तरह से रक्षा की है।" उन्होंने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को भी दोहराया, जिसे वह 'ज़ंगनान' या 'साउथ तिब्बत' कहता है।उन्होंने कहा, "ज़ंगनान चीन का इलाका है। चीन ने कभी भी भारत द्वारा गैर-कानूनी तरीके से बसाए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को नहीं माना।"



  • Nov 25, 2025 19:05 IST

    नक्सल विरोधी ऑपरेशन में शहीद हुए पुलिसवाले के परिवार को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे

    इंदौर, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। शर्मा राज्य के जाने-माने पुलिस ऑफिसर थे, जो पिछले हफ़्ते छत्तीसगढ़ से सटे इलाके में नक्सलियों के साथ एक ज़बरदस्त मुठभेड़ में मारे गए थे। शर्मा मध्य प्रदेश की एलीट एंटी-नक्सल यूनिट हॉक फोर्स के मेंबर थे और माओवाद प्रभावित जिले बालाघाट में पोस्टेड थे। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने उनके छोटे भाई अंकित को भी दया के आधार पर डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स में सब-इंस्पेक्टर बनाने का फ़ैसला किया है।

    अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने इंस्पेक्टर (स्पेशल आर्म्ड फोर्सेज़) शर्मा के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने को मंज़ूरी दी। शर्मा 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ में एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे।



  • Nov 25, 2025 18:42 IST

    रेल मंत्री ने नोएडा में 10 MW का डेटा सेंटर बनाने की पहल के लिए RailTel की तारीफ़ की

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया, जो मंत्रालय के तहत एक नवरत्न कंपनी है, की नोएडा में टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में 10 मेगावाट (MW) का डेटा सेंटर बनाने की पहल के लिए तारीफ़ की है। वैष्णव ने सोमवार को नोएडा में कंपनी के आने वाले डेटा सेंटर के 'भूमि पूजन' समारोह के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह घरेलू डेटा सेंटर भारत की डेटा लोकलाइज़ेशन ज़रूरतों को पूरा करने और नेशनल डेटा सिक्योरिटी को मज़बूत करने में मदद करेगा।"

    कॉर्पोरेशन के अनुसार, 17,000 sq mtr में फैला, नोएडा में आने वाला RailTel का सिल्वर जुबली डेटा सेंटर शुरू में 10 MW कैपेसिटी के लिए डेवलप किया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश के डिजिटल और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंदर तेज़ी से डेवलप हो रहे हब, नोएडा के फेज़ 2 में खास तौर पर मौजूद होगा।



  • Nov 25, 2025 18:18 IST

    पीएम मोदी ने 2019 के राम मंदिर फैसले का किया स्मरण, बोले- करतारपुर कॉरिडोर में की थी प्रार्थना

    कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच या छह साल पहले एक और अद्भुत संयोग देखने को मिला। उन्होंने याद किया, “2019 में 9 नवंबर को, जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर को लेकर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया, मैं उस समय डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए गया था। मैंने वहां प्रार्थना की थी कि राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो, लाखों राम भक्तों की आकांक्षाएं पूरी हों, और हमारी सभी प्रार्थनाएं स्वीकार हों। उस दिन ही राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आया।”

    प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह घटना हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रति ईश्वर की कृपा और जनता की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि देश की एकता, संस्कृति और संकल्प का प्रतीक भी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि राम मंदिर का निर्माण भारतीय सभ्यता और आदर्शों के प्रति सम्मान दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और समाज में धार्मिक सद्भाव और भाईचारे को प्रबल करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार करतारपुर कॉरिडोर ने देश और धर्म के बीच सेतु का काम किया, उसी प्रकार राम मंदिर भी भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लें और रामभक्ति के मार्ग पर चलते हुए समाज में सौहार्द और सेवा की भावना बनाए रखें।



  • Nov 25, 2025 17:59 IST

    पीएम मोदी ने 350वीं शहादत दिवस समारोह में किया भागीदारी, हरियाणा के सीएम भी मौजूद रहे

    कुरुक्षेत्र, हरियाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो 350वीं शहादत दिवस (Shaheedi Diwas) के अवसर पर आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और उनके अदम्य साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित धर्म, न्याय और मानवाधिकार के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में गुरु तेग बहादुर जी का स्थान अनमोल है, जिन्होंने अपनी शहादत देकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आज का यह समारोह हमें उनके साहस और बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का अवसर देता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए सिख समाज के लोग भी शामिल हुए और गुरु साहिब की शिक्षाओं का महत्व रेखांकित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी और शहादत दिवस के महत्व को और उजागर किया।



  • Nov 25, 2025 17:39 IST

    कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली की सदस्य जैवोन किम ने ‘वंदे मातरम्’ गाया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जैवोन किम को गोवा में आयोजित WAVES फिल्म बाज़ार के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। समारोह के दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान के स्वर गाकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उनके प्रदर्शन ने भारतीय संस्कृति और संगीत के प्रति उनके सम्मान को स्पष्ट रूप से दिखाया। WAVES फिल्म बाजार का उद्देश्य फिल्म निर्माताओं, प्रोड्यूसर्स और वितरकों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे आपस में नेटवर्किंग कर सकें और नई फिल्मों को प्रस्तुत कर सकें। समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्मों के आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

    जैवोन किम के ‘वंदे मातरम्’ गाने ने इस समारोह को विशेष और यादगार बना दिया। उपस्थित लोगों ने उनके उत्साह और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की सराहना की। इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि WAVES फिल्म बाजार हर साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग को एक मंच प्रदान करता है, जिससे भारतीय और विदेशी फिल्म उद्योग के बीच सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलता है। जैवोन किम का यह प्रदर्शन भारत और कोरिया के बीच मित्रता और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।



  • Nov 25, 2025 17:12 IST

    SIR विवाद: ममता बनर्जी का BJP पर हमला, बोलीं- “डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं तो कोई नहीं हटा सकता”

    नार्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल। SIR (Special Investigation Report) और नागरिकता से जुड़े विवाद पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा- नरेंद्र मोदी भी 2024 की मतदाता सूची से ही चुने गए थे। अगर यह सूची अमान्य है, तो उनकी चुनाव प्रक्रिया भी अमान्य मानी जानी चाहिए। चुनाव से दो महीने पहले जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है। 2016, 2021 और 2024, हर बार आपने कोशिश की, लेकिन असफल रहे।”

    उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई व्यक्ति कहता है कि वह बांग्लादेश से आया है और भारतीय नागरिक बनना चाहता है, तो उसे ‘अवैध’ साबित कर दिया जाता है। “वे आपकी मदद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा- मैं वोट की राजनीति नहीं करती, इसलिए साफ कह रही हूं, डरो मत। जब तक मैं हूं, कोई आपको नहीं हटा सकता। भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा- मुझसे मत उलझो, मुकाबला नहीं कर पाओगे। जितनी एजेंसियां लगानी हैं लगा लो, जितना पैसा खर्च करना है करो,  लोग पैसा ले लेंगे पर वोट नहीं देंगे। लोगों को रोजगार, सम्मान और लोकतंत्र की सुरक्षा चाहिए।



  • Nov 25, 2025 17:07 IST

    SIR के खिलाफ रैली में बोलीं ममता बनर्जी- “BJP न तो मुझसे लड़ सकती है, न ही मुझे हरा सकती है”

    कोलकाता, वाईबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को SIR (सिटिजनशिप इंप्लीमेंटेशन रजिस्टर) के खिलाफ आयोजित एक बड़े जनसभा कार्यक्रम में केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। रैली में भारी भीड़ जुटी, जिसमें ममता बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि SIR, NRC और CAA जैसी नीतियां देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। अपने संबोधन में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग के जरिए लोगों को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “BJP न तो मुझसे लड़ सकती है और न ही मुझे हरा सकती है। मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है, और यही मेरी ताकत है।” ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा की नीतियों का कोई असर नहीं होगा और राज्य सरकार किसी भी तरह की विभाजनकारी नीति को लागू नहीं होने देगी।

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि SIR जैसी कवायद से लोगों में भय फैलाया जा रहा है, खासकर गरीबों, मजदूरों और अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस पूरी ताकत के साथ ऐसे सभी कदमों का विरोध करती रहेगी। रैली में मौजूद लोगों ने ममता बनर्जी के तेवरों का जोरदार समर्थन किया। टीएमसी नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ दस्तावेजों की नहीं, बल्कि नागरिकों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ममता बनर्जी का यह आक्रामक रुख आने वाले महीनों में बंगाल की राजनीति को और गर्मा सकता है।



  • Nov 25, 2025 16:21 IST

    राम मंदिर में धर्मध्वजा फहराने पर बोले इकबाल अंसारी- “अयोध्या देवों की नगरी है, पीएम मोदी ने शुभ कार्य किया’’

    अयोध्या, उत्तर प्रदेश। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धर्मध्वजा फहराने के ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या के पूर्व वादी और राम जन्मभूमि–बाबरी मस्जिद मामले के प्रमुख पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह क्षण अयोध्यावासियों और देशभर के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पावन और हर्षपूर्ण रहा। एएनआई से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा- अयोध्या देवताओं की नगरी है। आज रामलला का भव्य मंदिर बन गया और प्रधानमंत्री मोदी ने ध्वज फहराया, यह बहुत शुभ काम हुआ है। पूरे शहर में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी समुदायों और जातियों के लोगों को आमंत्रित किया गया था। मुझे भी बुलाया गया था और मैं वहां गया। उन्होंने कहा- सभी के लिए माहौल बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण था।

    अंसारी ने कहा कि अयोध्या हमेशा से सद्भाव और धार्मिक सह-अस्तित्व का प्रतीक रही है, और ऐसे आयोजन इस छवि को और मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंदिर निर्माण के बाद शहर में सौहार्द और विकास दोनों तेजी से आगे बढ़ेंगे।धर्मध्वजा फहराने का यह पल अयोध्या के धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय माना जा रहा है, जिसे देखने के लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी और पूरे शहर में सजे धार्मिक वातावरण ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।



  • Nov 25, 2025 16:16 IST

    पीएम मोदी ने शेयर किया राम मंदिर ध्वजारोहण का वीडियो, बोले- भावविभोर कर देने वाला अनुभव

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त के दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने का ऐतिहासिक अनुष्ठान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह का वीडियो प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा। वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- अयोध्या धाम में ध्वजारोहण समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा। शुभ मुहूर्त में सम्पन्न यह अनुष्ठान हमारे सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय का उद्घाटन है।प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर पर फहराया गया गौरवशाली ध्वज विकसित भारत के नवजागरण का प्रतीक है। “यह ध्वज नीति और न्याय का प्रतीक बने, सुशासन से समृद्धि का मार्ग दिखाए और विकसित भारत की ऊर्जा बनकर सदैव आरोहित रहे, मैं भगवान श्रीराम से यही प्रार्थना करता हूं।

    ध्वजारोहण से पहले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में स्थित सप्तमंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इन मंदिरों की तस्वीरें भी साझा कीं। एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- सप्तमंदिरों के सातों ऋषि और महाभागवत रामचरित की पूर्णता का आधार हैं। प्रभु राम के जीवन, शिक्षा, वनगमन और आदर्शों की हर लीला में इन महापुरुषों का अमिट योगदान रहा है। इस आयोजन को रामभक्तों ने ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण बताया। इनपुटः आईएएनएस



  • Nov 25, 2025 15:47 IST

    पीएम मोदी के ध्वजारोहण पर बोले संदीप दीक्षित- अच्छा कदम, पर भाजपा धर्म का राजनीति में उपयोग करती है

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना एक व्यक्ति का निजी निर्णय है, और इसे सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए। लेकिन साथ ही उन्होंने भाजपा पर धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने का आरोप भी लगाया।

    संदीप दीक्षित ने कहा- धर्म ध्वज फहराना एक अच्छी बात है और चाहे प्रधानमंत्री हों या कोई अन्य व्यक्ति, धार्मिक आयोजन में शामिल होना उनका व्यक्तिगत अधिकार है। लेकिन समस्या तब होती है जब धर्म का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। भाजपा लगातार धर्म और राजनीति को जोड़कर अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की कोशिश करती है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की राजनीति समाज में भ्रम और विभाजन पैदा करती है। उन्होंने कहा- जब राजनीतिक दल धर्म को हथियार बनाते हैं, तो इससे संदेह और साम्प्रदायिक तनाव पैदा होता है। भारतीय राजनीति को ऐसे रास्ते पर नहीं चलना चाहिए जो लोगों को बांटने का काम करे। कांग्रेस नेता का यह बयान उस समय आया है जब अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर भाजपा इसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण से जोड़ रही है, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रहा है।



  • Nov 25, 2025 15:12 IST

    अरविंद केजरीवाल बोले- ईमानदारी से चल रही सरकार, जनता का हर पैसा जनता पर खर्च

    आनंदपुर साहिब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आनंदपुर साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार के कामकाज और पारदर्शिता को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी ईमानदारी के साथ गुरुओं द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रही है। केजरीवाल ने कहा, “लोग पूछते हैं कि पंजाब सरकार इतनी सुविधाएं कैसे दे रही है, इतनी बड़ी व्यवस्थाएं कैसे बना पा रही है। इसका एक ही कारण है- हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। चुनाव के समय मैंने वादा किया था कि सरकार का हर पैसा जनता की भलाई पर खर्च होगा। अगर हमने एक पैसे की भी बेईमानी की हो, तो हम गुरु महाराज की कोई भी सजा स्वीकार करेंगे।” उन्होंने आगे कहा- हम सत्ता में कमाने नहीं आए हैं, हम पुण्य कमाने आए हैं। हमने बड़े-बड़े बंगले नहीं बनवाए, हमने गुरु महाराज का आशीर्वाद कमाया है। आप नेता ने दावा किया कि ईमानदार शासन मॉडल के कारण ही पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और बुनियादी सुविधाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व ईमानदारी से चलने का संकल्प लेता है तो सरकारी खजाने का हर रुपया सही जगह उपयोग होता है। 



  • Nov 25, 2025 14:37 IST

    पूर्व अभिनेत्री सेलीना जेटली ने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया

    मुंबई, वाईबीएन न्यूज। बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सेलीना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पीटर हाग ऑस्ट्रिया के निवासी हैं। सेलीना ने अदालत में दावा किया है कि उन्हें घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीटर हाग से 50 करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ-साथ अन्य संपत्ति और आय के नुकसान की भरपाई की मांग भी की है।

    अदालत में दाखिल याचिका में सेलीना ने कहा है कि उनके पति के व्यवहार के कारण उन्हें न केवल मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ा, बल्कि उनकी संपत्ति और आय के स्रोत को भी गंभीर नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि अदालत उचित आदेश देकर उन्हें उनके हक का न्याय दिलाए। इस मामले को लेकर बॉलीवुड और मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। सेलीना जेटली का यह कदम घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनके वकीलों ने कहा कि याचिका में सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित समाधान की उम्मीद की जा रही है। अदालत अब मामले की सुनवाई की तारीख तय करने वाली है, दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया है।



  • Nov 25, 2025 13:52 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण: कांग्रेस नेता अजय राय ने सरकार पर लगाया धार्मिक प्रचार का आरोप

    वाराणसी, उत्तर प्रदेश। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर कांग्रेस नेता अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भगवान राम हर सनातनी घर में पूज्य हैं, लेकिन वर्तमान सरकार केवल मार्केटिंग और प्रचार कर रही है।अजय राय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा और ध्वजारोहण जैसे धार्मिक संस्कार सामान्यतः एक साथ होते हैं। किसी भी जगह पहले प्राण प्रतिष्ठा और फिर अलग से झंडा फहराने का प्रचलन नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया एक साथ संपन्न होती है। लेकिन इस सरकार ने इसे धर्म के नाम पर प्रचार का माध्यम बना दिया है।

    पीटीआई से बात करते हुए अजय राय ने आगे कहा कि धार्मिक आयोजनों और संस्कारों का उद्देश्य आध्यात्मिक और सांस्कृतिक होता है, न कि राजनीतिक या विज्ञापन की तरह इस्तेमाल करना। अजय राय का यह बयान अयोध्या के ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के समय सामने आया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक मंच पर बहस को हवा दी है। कांग्रेस नेता ने सरकार से अपील की कि वह धार्मिक कार्यक्रमों को वास्तविक श्रद्धा और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ आयोजित करे, न कि केवल जनता और मीडिया के सामने दिखावे का माध्यम बनाएं। उनके अनुसार, धर्म का उद्देश्य केवल प्रचार या राजनीतिक लाभ नहीं होना चाहिए, बल्कि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों को नैतिक और सांस्कृतिक दिशा देने का माध्यम होना चाहिए।



  • Nov 25, 2025 13:31 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण: पीएम मोदी का संदेश- भविष्य की पीढ़ियों के लिए भारत की नींव मजबूत बनाएं

    अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावपूर्ण संबोधन देते हुए कहा कि हमें आने वाले 1000 वर्षों के लिए भारत की नींव मजबूत करनी है। उन्होंने कहा, “जो केवल वर्तमान की सोच रखते हैं, वे भविष्य की पीढ़ियों के साथ अन्याय करते हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों के बारे में भी सोचना चाहिए। यह देश हमारे होने से पहले भी था और हमारे जाने के बाद भी रहेगा।” ANI के मुताबिक- पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व और आदर्शों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “राम हमसे भावनाओं के जरिए जुड़ते हैं, विभाजन से नहीं। उनके लिए भक्ति, जाति या वंश नहीं, सहयोग और सेवा महत्वपूर्ण है। आज हम उसी भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

    प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में समाज के सभी वर्गों – महिलाओं, दलितों, पिछड़े वर्गों, अति पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों और युवाओं – को विकास के केंद्र में रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब हमें एक विकसित भारत तैयार करना होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें भगवान राम से सीख लेनी चाहिए, उनके व्यक्तित्व को समझना और उनके व्यवहार को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आने वाले दशकों और सदियों को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करें, ताकि भारत का भविष्य मजबूत और सशक्त बने।



  • Nov 25, 2025 13:07 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण: मोहन भागवत ने कहा- रामराज्य का ध्वज अब शिखर पर फहरा, ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने हम

    अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के अवसर पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “रामराज्य का वह ध्वज, जो कभी अयोध्या में ऊँचा लहरा कर दुनिया में शांति और समृद्धि का संदेश देता था, अब मंदिर के शिखर पर स्थापित हो गया है और हम इसका साक्षी बने।” भागवत ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण समय और प्रयास की मांग करता था। उन्होंने आगे कहा, “मंदिर बनाने में समय लगा। अगर हम 500 साल की प्रतीक्षा को अलग रख दें तो भी इसमें लगभग 30 साल लगे।” उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर और ध्वजारोहण को धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया।

    मोहन भागवत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह ध्वज केवल धार्मिक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह रामराज्य के आदर्शों, गरिमा, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है। उनका कहना था कि यह पल अयोध्या और पूरे देश के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक है। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु और गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने। यह ध्वजारोहण समारोह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी उजागर करता है।



  • Nov 25, 2025 12:28 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण: भक्तों में उल्लास, राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहरा केसरिया ध्वज

    अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के दौरान मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया गया, जिसे देख श्रद्धालुओं में उल्लास की लहर दौड़ गई। यह ध्वज पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में निर्मित मंदिर के शिखर पर लगाई गई है, जो मंदिर की भव्यता और वास्तुकला की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। ध्वज समकोण त्रिकोणाकार है, जिसकी ऊँचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। इस पर उकेरा गया दीप्तिमान सूर्य भगवान श्रीराम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है। इसके साथ ही ध्वज पर ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की छवि अंकित है, जो इसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।

    यह पवित्र केसरिया ध्वज न केवल रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक है, बल्कि यह गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश भी देता है। भक्त और स्थानीय निवासी मंदिर परिसर में जुटकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक अवसर का आनंद उठा रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह ध्वज धर्म, आध्यात्मिकता और देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण प्रतीक है। इस अवसर ने राम जन्मभूमि मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को नई ऊर्जा और गौरव के साथ उजागर किया।



  • Nov 25, 2025 12:06 IST

    अयोध्या: पीएम मोदी और मोहन भागवत ने ध्वजारोहण से पहले रामलला की आरती की

    अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले भगवान रामलला की आरती करने पहुंचे। यह आयोजन मंदिर की गरिमा और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया। पीएम मोदी और मोहन भागवत ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम के सामने दीपक जलाकर आरती की और उनकी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मौजूद अधिकारियों और धर्मगुरुओं ने उन्हें मंदिर के इतिहास और तैयारियों की जानकारी दी।

    आरती के दौरान मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल बना रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने भक्तों और उपस्थित लोगों को रामराज्य के आदर्शों और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संदेश दिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मंदिर की आध्यात्मिक महत्ता और राष्ट्रीय एकता के महत्व को रेखांकित किया। ध्वजारोहण समारोह के लिए मंदिर परिसर में विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इसमें मंदिर के शिखर पर 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा भगवा धर्म ध्वज फहराया जाएगा, जिस पर भगवान श्रीराम का प्रतीक सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष अंकित है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह ध्वजारोहण समारोह मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि पर आयोजित होगा और इसमें प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक महत्व रखता है।



  • Nov 25, 2025 11:32 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण: पीएम मोदी जल्द फहराएंगे केसरिया ध्वज

    अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वज फहराएंगे। यह समारोह मंदिर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला विशेष कार्यक्रम है। ध्वजारोहण से पहले मंदिर परिसर में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा यह त्रिकोणीय भगवा ध्वज विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इस पर चमकता सूर्य भगवान राम की वीरता और तेज का प्रतीक है। साथ ही ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति भी अंकित है, जो इसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है।

    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह आयोजन रामराज्य के आदर्शों (गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता) का संदेश देगा। मंदिर के चारों ओर बने 800 मीटर लंबे परकोटे और बाहरी दीवारों पर वाल्मीकि रामायण पर आधारित 87 पत्थर की नक्काशी तथा 79 कांस्य चित्र इस कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाते हैं। ध्वजारोहण समारोह मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि पर आयोजित हो रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी। प्रशासन ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को उजागर करने वाला महत्वपूर्ण अवसर है।



  • Nov 25, 2025 11:29 IST

    पीएम मोदी और मोहन भागवत ने ध्वजारोहण से पहले राम जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

    अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले पूजा-अर्चना करने पहुंचे। यह कार्यक्रम मंदिर के लिए ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से ठीक पहले आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस प्रमुख भागवत ने मंदिर परिसर में मौजूद विभिन्न मंदिरों और पवित्र स्थलों का दौरा किया और वहां भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर की गरिमा, आध्यात्मिक महत्व और रामराज्य के आदर्शों पर प्रकाश डाला।

    पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी और मोहन भागवत ने मंदिर परिसर में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर के शिखर पर फहराए जाने वाले 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे भगवा धर्म ध्वज की जानकारी दी गई, जिस पर भगवान श्रीराम का प्रतीक सूर्य, ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष अंकित है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के दर्शन-पूजन के बाद भक्तों और आम जनता से संवाद भी किया। मंदिर प्रशासन ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि पर आयोजित होगा, जिसमें देशभर के श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम न केवल मंदिर की आध्यात्मिक गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि राम जन्मभूमि के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर करेगा।



  • Nov 25, 2025 11:22 IST

    प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होंगे ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ समारोह में शामिल

    अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर लिखा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण उत्सव में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं।” दिल्ली से रवाना होकर पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शहर में रोड शो किया और इसी मार्ग से राम मंदिर की ओर बढ़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का अयोध्या आगमन पर स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा, माता शबरी और शेषावतार मंदिर में दर्शन करेंगे। सुबह 11 बजे वे माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे, इसके बाद गर्भगृह में रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा केसरिया धर्म ध्वज फहराएंगे। यह समारोह विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में आयोजित होगा। ध्वज पर उकेरा गया चमकता सूर्य भगवान श्री राम की वीरता का प्रतीक है, जबकि ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष की आकृति इसके आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती है। मंदिर परिसर की दीवारों पर रामायण से जुड़े 87 पत्थर-नक्काशी प्रसंग और परकोटे पर भारतीय संस्कृति से जुड़े 79 कांस्य चित्र इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं। इनपुटः आईएएनएस



  • Nov 25, 2025 10:54 IST

    अयोध्या ध्वजारोहण समारोह: 20 फीट केसरिया धर्म ध्वज की पहली झलक

    अयोध्या में राम मंदिर परिसर में होने वाले मंगलवार के ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी बीच मंदिर पर स्थापित होने वाले विशाल धर्म ध्वज की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में कई लोग केसरिया रंग के इस पवित्र ध्वज को संभालते दिखाई दे रहे हैं। समकोण त्रिभुजाकार यह धर्म ध्वज 10 फुट ऊँचा और 20 फुट लंबा है। इस पर बना दीप्तिमान सूर्य भगवान राम की शक्ति, तेज और वीरता का प्रतीक माना जाता है। साथ ही ‘ॐ’ चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति इसे और अधिक आध्यात्मिक महत्व प्रदान करती है।

    यह ध्वजा रामराज्य के आदर्शों (गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता) का संदेश देता है। इसे पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली वाले मंदिर के शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि चारों ओर बना लगभग 800 मीटर लंबा परकोटा दक्षिण भारतीय वास्तुकला पर आधारित है, जो मंदिर परिसर की विविधता को दर्शाता है। मुख्य मंदिर की दीवारों पर वाल्मीकि रामायण से जुड़े 87 पत्थर-नक्काशी प्रसंग उकेरे गए हैं, वहीं घेरे की दीवारों पर भारतीय संस्कृति से जुड़े 79 कांस्य चित्र लगाए गए हैं। ध्वज को अहमदाबाद के एक पैराशूट विशेषज्ञ ने तैयार किया है। इसका वजन 2–3 किलोग्राम है और इसे 161 फीट ऊँचे शिखर तथा 42 फीट ऊँचे ध्वजदंड पर हवा के तेज दबाव को सहने लायक बनाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह ध्वज त्याग और समर्पण का प्रतीक है। ध्वजारोहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा और 11:50 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनपुटः आईएएनएस 



  • Nov 25, 2025 10:25 IST

    बांग्लादेश में बाउल गायक की गिरफ्तारी पर भड़के सिविल सोसाइटी के लोग

    ढाका, वाईबीएन डेस्क:  बांग्लादेश में बाउल कलाकार अबुल सरकार की गैर-कानूनी तरीके से गिरफ्तारी को लेकर बवाल मच गया है। कई जाने-माने सिविल सोसाइटी के लोगों ने  'बाउल' गायक की गिरफ्तारी की निंदा की, जिस पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप है और इसके बाद पिछले कुछ दिनों में साथी बाउल गायकों पर इस्लामी हमलों की भी। उन्होंने दावा किया कि शेख हसीना सरकार के हटने के बाद से धार्मिक विवाद बढ़ गए हैं। 250 जाने-माने नागरिकों के साइन किए हुए एक बयान में कहा गया, "जुलाई में हुए बड़े विद्रोह (जिसने 2024 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को गिरा दिया) के बाद के समय में, धार्मिक कट्टरता बढ़ गई है।"

    सिविल सोसाइटी ने कहा गया कि एक खास ग्रुप इस्लाम का 'अकेला एजेंट' बनकर उभरा है, जो पूरे देश में सफ़ाई अभियान चला रहा है। इसमें लिखा था, "पसंद का हथियार" लगातार लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और इस तरह "दम घुटने वाली स्थिति" पैदा करने का बहाना रहा है।" बाउल गीत बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की एक लोकप्रिय लोक गीत शैली है, जो सूफीवाद पर आधारित है और बैयष्णबद के मिश्रण से उत्पन्न हुई है. यह बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों का एक प्रकार का आध्यात्मिक और रहस्यमय संगीत है. जिसे बाउल समुदाय के कलाकारों द्वारा गाया जाता है।

    क्या है बाउल गायकी

    बाउल गीत की उत्पत्ति बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा जैसे राज्यों में हुई, जो सूफीवाद और सूफीवाद के आधार पर विकसित हुआ।
    ये गीत मुख्य रूप से आध्यात्मिकता, प्रेम और मानव जीवन की गहरी भावनाओं के बारे में बात करते हैं, जो धर्म या जाति के बावजूद सभी लोगों के दिलों को छूते हैं।



  • Nov 25, 2025 09:35 IST

    छत्तीसगढ़ के स्कूल में किशोरी ने फांसी लगाई, प्रिसिंपल पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

    जशपुर (छत्तीसगढ़), वाईबीएन डेस्क: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 15 साल की लड़की ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद एक प्राइवेट स्कूल के स्टडी रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को 9वीं क्लास की छात्रा ने कथित तौर पर साड़ी का इस्तेमाल करके छत की रॉड से फांसी लगा ली, जिसके बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया। जशपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल बगीचा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत एक गांव में है।सुसाइड नोट में छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया। 

    उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। घटना के बाद शिक्षा, आदिवासी और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों की एक जॉइंट टीम ने जांच की है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि स्कूल कैंपस में बना हॉस्टल बिना इजाज़त के था। "स्कूल में क्लास 6 से 12 तक के 124 स्टूडेंट्स में से, कुल 22 लड़के और 11 लड़कियां हॉस्टल में रह रहे थे।



  • Nov 25, 2025 09:13 IST

    बड़ा एक्शन: कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों ने DA मामले में 10 सरकारी अधिकारियों के यहां छापे मारे

    बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 10 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एक साथ छापे मारे  सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारियों से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर सुबह-सुबह समन्वित छापे मारे गए।

    लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा कि छापे पुट्टास्वामी सी, चीफ अकाउंट्स ऑफिसर, टाउन म्युनिसिपैलिटी, मंड्या; प्रेम सिंह, चीफ इंजीनियर, अपर कृष्णा प्रोजेक्ट, बीदर; रामास्वामी सी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, हूटगली म्युनिसिपैलिटी, मैसूर; सुभाष चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, सोशियोलॉजी, कर्नाटक यूनिवर्सिटी, धारवाड़; सतीश, सीनियर वेटरनरी एग्जामिनर, प्राइमरी वेटरनरी क्लिनिक, हुइलगोल, धारवाड़; शेखप्पा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, ऑफिस ऑफ़ द प्रोजेक्ट डायरेक्टर, हावेरी के यहां मारे गए; कुमारस्वामी पी, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बेंगलुरु; लक्ष्मीपति सीएन, फर्स्ट डिवीज़न असिस्टेंट, SIMS मेडिकल कॉलेज, शिवमोग्गा; प्रभु जे, असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर सेल्स डिपो, APMC, दावणगेरे; और गिरीश डी एम, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, PWD, मैसूर-मदिकेरी।



  • Nov 25, 2025 08:54 IST

    दिल्ली प्रदूषण: धुएं और धुंध के आगोश में लिपटी देश की राजधानी, वायु गुणवत्ता बेहत खराब

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई हुई है। इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाके में धुंध और कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली बुरी तरह कराह रही है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 347 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।

     दिल्ली सरकार के ऑफिस और शहर के सभी प्राइवेट ऑफिस 50 परसेंट स्टाफ के साथ काम करेंगे, और बाकी लोग हाई एयर पॉल्यूशन लेवल को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे स्टेज के तहत घर से काम करेंगे। एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट ने एनवायरनमेंट (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1986 के सेक्शन 5 के तहत दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस और नेशनल कैपिटल में चल रहे प्राइवेट ऑफिस को यह निर्देश दिया है, जो तुरंत लागू हो गया है। अस्पताल, प्राइवेट हेल्थ डिपार्टमेंट, फायर सर्विस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पानी और सैनिटेशन जैसी ज़रूरी सर्विस को इस रोक से छूट दी गई है।दिल्ली में चल रहे सभी प्राइवेट ऑफिस 50 परसेंट स्टाफ के साथ काम करेंगे जो फिजिकली वर्कप्लेस पर मौजूद रहेंगे।



  • Nov 25, 2025 08:31 IST

    उत्तराखंड HC ने जंगल की आग बुझाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश पर एक्सपर्ट की राय मांगी

    नैनीताल, वाईबीएन डेस्क। राज्य में बार-बार लगने वाली जंगल की आग से जुड़ी कई सू मोटो पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन की जॉइंट हियरिंग के बाद, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अगली हियरिंग की तारीख 28 नवंबर तय की है और प्रोफेसर अजय रावत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कार्यवाही में शामिल होकर अपनी एक्सपर्ट राय देने का निर्देश दिया है। इससे पहले, कोर्ट ने राज्य सरकार को दो हफ़्ते के अंदर एक एक्शन प्लान जमा करने का निर्देश दिया था।

    सुनवाई के दौरान, चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को कई ज़रूरी निर्देश जारी किए, जिनमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में खाली पोस्ट को छह महीने के अंदर भरना, ग्राम पंचायतों को अधिकार देना और जंगलों की साल भर मॉनिटरिंग पक्का करना शामिल है।



  • Nov 25, 2025 08:08 IST

    उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी; 5 की मौत, 23 घायल

    टिहरी, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। बस में सवार लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी बस हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा टिहरी के नरेंद्र नगर इलाके में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास हुआ है। अब तक की जानकारी में बस में करीब 28 यात्रियों के सवार होने की बात सामने आई है, जिसमें से 5 की मौत की पुष्टि एसडीआरएफ द्वारा की गई है।

    जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग दिल्ली और गुजरात के थे। ये सभी लोग कुंजापुरी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में बस हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही राहत दल, पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंची और घायलों एवं मृतकों को निकाला। जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 28 लोग सवार थे। एएनआई की रिपोर्ट में एसडीआरएफ की तरफ से 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में बस हादसे में 23 लोगों के घायल होने की सूचना आई है। मरने वालों की पहचान- दिल्ली के द्वारका निवासी अनीता चौहान (50) ; उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी आशु त्यागी (51); महाराष्ट्र के नागपुर निवासी नमिता प्रबोध काले (58); बेंगलुरु निवासी अनुजा वेंकटरमन (48); और गुजरात के वडोदरा निवासी पार्थसारथी जोशी (70) शामिल हैं। बाकी के लोग घायल हुए हैं। इस बीच, ऋषिकेश AIIMS के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप कुमार ने कहा कि हादसे में घायल छह लोगों को ट्रॉमा डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है।



  • Nov 25, 2025 07:42 IST

    प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर पर भगवा झंडा फहराएंगे

    नईदिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे, जो इसके निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने झंडे पर भगवान राम की चमक और वीरता का प्रतीक एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जिस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है। भगवा झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने 'शिखर' के ऊपर लहराएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में बना 800 मीटर का परकोटा, मंदिर के अलग-अलग आर्किटेक्चर को दिखाएगा।



  • Nov 25, 2025 07:17 IST

    एससी-एसटी एक्ट को खत्म कर देना चाहिए : जगद्गुरु रामभद्राचार्य

    चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वे राम मंदिर पर ध्वजारोहण करने वाले हैं। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को आमंत्रित किया गया है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसे पीएम मोदी का सौभाग्य बताया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर ध्वजारोहण पर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सौभाग्य है कि वह राम मंदिर जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव का दुर्भाग्य है कि वे राम मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंचे हैं।

    बिहार में भाजपा की जीत पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बिहार की जनता जातिवाद से ऊपर उठ गई है। उन्हें यह समझ आ गया है कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। राहुल गांधी के बार-बार विदेश आने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप नहीं करता। एससी-एसटी एक्ट को खत्म कर देना चाहिए, या उसे संशोधित करना चाहिए क्योंकि वेद में अवर्ण और सवर्ण की चर्चा नहीं थी। यह नेताओं ने ही शुरू किया। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण भी नहीं होना चाहिए। बता दें कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वह कई बार हिंदू राष्ट्र की बात कह चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी को लेकर वह विवादों में आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी। (Input-आईएएनएस)



  • Nov 25, 2025 07:00 IST

    राज ठाकरे को गाली देने पर ऑटो रिक्शा चालक से कराई उठक-बैठक

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS)के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर को उठक-बैठक करने और सबके सामने माफी मांगने के लिए मजबूर किया। ड्राइवर ने कथित तौर पर एक वायरल वीडियो में राज ठाकरे और पार्टी के दूसरे नेताओं को गाली दी थी। इसके बाद ठाणे में FIR दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। MNS सब-डिवीजन प्रेसिडेंट की शिकायत पर चितलसर पुलिस स्टेशन में वायरल वीडियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वीडियो क्लिप सामने आने के तुरंत बाद, MNS कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर, जिसकी पहचान शैलेंद्र यादव (35) के तौर पर हुई, को ढूंढ लिया और उसे उठक-बैठक करने और अपनी बात के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ठाणे के काशेली इलाके का रहने वाला एक और आरोपी राकेश यादव (27) फरार है।



  • Nov 25, 2025 06:47 IST

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने तटरक्षक बल में सेवानिवृत्ति के अलग-अलग नियम को खारिज किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हाई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया कि 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयुसीमा भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के सभी रैंक पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। इसी के साथ अदालत ने विभिन्न रैंक के लिए अलग-अलग सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित करने वाले नियम को रद्द कर दिया। हाई कोर्ट ने इस नियम को असंवैधानिक करार दिया। चुनौती दिये गए नियम के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल में कमांडेंट और उससे नीचे के पद के अधिकारी 57 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते थे, जबकि कमांडेंट से ऊपर के पद के अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष तय की गई थी। 

    न्यायमूर्ति सी हरिशंकर और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने कहा, तटरक्षक बल में कमांडेंट और उससे नीचे के रैंक के अधिकारियों तथा कमांडेंट से ऊपर के रैंक के अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति की अलग-अलग आयु निर्धारित करने के बीच किसी तर्कसंगत संबंध को इंगित करने वाले किसी भी कारक के अभाव में, हम यह मानने के लिए बाध्य हैं कि 1986 की नियमावली के नियम 20(1) और 20(2), जहां तक ​​सेवानिवृत्ति की अलग-अलग आयु निर्धारित करने का प्रावधान है, असंवैधानिक है और संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन करता है। अदालत ने तटरक्षक बल के सेवानिवृत्त अधिकारियों की याचिकाओं पर यह निर्णय पारित किया। उक्त याचिकाकर्ता याचिका दायर करने के समय सेवा में थे, लेकिन नियमों के अनुसार 57 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। 



  • Nov 25, 2025 06:28 IST

    केंद्र सरकार क्वांटम रिसर्च में 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों को सपोर्ट करेगी

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क।डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) के सेक्रेटरी प्रोफ़ेसर अभय करंदीकर ने सोमवार को कहा कि सरकार क्वांटम रिसर्च में 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों को अंडरग्रेजुएट माइनर प्रोग्राम पढ़ाने के लिए लैब बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये देने की योजना बना रही है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में एक फंक्शन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि DST स्टार्ट-अप को सपोर्ट करने और रिसर्च और टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए एक क्वांटम एल्गोरिदम टेक्निकल ग्रुप बनाने की भी योजना बना रहा है।

    करंदीकर ने कहा, "हम अंडरग्रेजुएट माइनर प्रोग्राम पढ़ाने के लिए सौ इंजीनियरिंग कॉलेजों और इंस्टीट्यूशन में टीचिंग लैब बनाने जा रहे हैं। असल में, हमें इसके लिए पहले ही 500 से ज़्यादा प्रपोज़ल मिल चुके हैं, जिनमें से हम लगभग 100 को चुनेंगे।"



top headlines top news top news in hindi top headline bihar top news top headlines today India Top News Today Top News top news in english
Advertisment
Advertisment