Advertisment

Weather Forecast: बंगाल में चक्रवात की आशंका, ओडिशा-बंगाल में बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका जाहिर की, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से सर्दी तेज।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather forecast 25 October 2025

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बना नया निम्न दबाव क्षेत्र तेजी से सक्रिय हो रहा है और मौसम विभाग ने इसके 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है। इसके प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 27 से 29 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के कारण सर्दी ने दस्तक दे दी है।

ओडिशा के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

भुवनेश्वर मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और 25 अक्टूबर तक यह कम दबाव, 26 अक्टूबर तक गहरा दबाव और 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। ओडिशा में तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों और कोलकाता-हावड़ा में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। वहीं, उत्तर भारत के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। हिमाचल और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे ठंड बढ़ रही है।
current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news 
IMD Weather Updates IMD Weather Warning imd weather forecast today india weather news current weather conditions india weather forecast
Advertisment
Advertisment